Mumbai , 29 जुलाई . कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने बॉलीवुड के तीनों खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और सलमान खान, के साथ काम किया है और उन्हें अपने डांस स्टाइल में नचाया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों स्टार्स के साथ काम करके उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.
उन्होंने कहा, “तीनों खान सितारों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास और यादगार अनुभव था. ऐसा लगा जैसे मैं उनके साथ बड़ा हो रहा हूं. उनके साथ काम करके मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है.”
अहमद ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की ‘रंगीला’ और ‘गजनी’ समेत कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी की. आमिर के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए, उन्होंने बताया कि वह अपने हर डांस स्टेप को परफेक्ट करना चाहते थे, चाहे वो स्टेप कितना भी मुश्किल क्यों न हो.
उन्होंने आगे कहा, “मैंने आमिर के साथ पहली बार ‘रंगीला’ फिल्म में काम किया था, तब उन्होंने पहली बार डांस करने की कोशिश की थी. बाद में जब हम ‘गजनी’ फिल्म के गाने ‘बहका मैं बहका’ पर काम कर रहे थे, तो उनकी सबसे खास बात यह थी कि वह हर डांस स्टेप को पूरी मेहनत से परफेक्ट करना चाहते थे, चाहे वो कितना भी मुश्किल हो.”
अहमद ने 1997 की फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने ‘बस इतना सा ख्वाब है’ में शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”एक बार हम बैंडस्टैंड में शूटिंग कर रहे थे, जहां वर्तमान में उनका घर ‘मन्नत’ है, लेकिन उस समय वहां मन्नत नहीं था. मुझे अब भी याद है कि मैंने गाने की शूटिंग के लिए पास में खड़ी एक पारसी की गाड़ी पर शाहरुख को चढ़ा दिया था और फिर कुछ गड़बड़ हो गई थी. इसके बाद गार्ड ने हमें वहां से हट जाने के लिए कहा था. मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे उस वक्त कहा था, ‘शॉट लेना है, खरीद लूं क्या?’ मैंने शाहरुख से कहा था कि ‘हां, खरीद लो’ फिर हम यहां अच्छे से शूटिंग करेंगे.”
कोरियोग्राफर ने बताया, ”इस घटना ने मुझे एहसास कराया कि जब भी आप कुछ कहते हैं तो आपको अच्छी बात ही कहनी चाहिए क्योंकि यह सच हो सकता है. आप गाना देखें तो उसमें ‘मन्नत’ नजर आएगा.”
बता दें शाहरुख ने साल 2001 में वह बंगला खरीद लिया और उसे ‘मन्नत’ नाम दिया था.
–
पीके/एबीएम