अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सपा सरकार आने पर कन्नौज में लगेगी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा

कन्नौज, 14 जून . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव Saturday को कन्नौज पहुंचे. वहां उन्होंने पाल चौराहे पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की Government पर जमकर निशाना साधा.

पाल चौराहे पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने की अखिलेश यादव ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “हमारी Government आने पर हम रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगवाएंगे. सिर्फ उनकी ही नहीं, जिनसे कन्नौज का इतिहास है, सम्राट हर्षवर्धन की भी सोने की प्रतिमा लगवाएंगे.”

उत्तर प्रदेश की योगी Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है. बेचारा ठेकेदार क्या करे, उसे तो हर जगह चढ़ावा चढ़ाना है, काम की क्वालिटी फिर कहां रहेगी.”

’11 साल बेमिसाल’ पर कटाक्ष करते हुए सपा नेता ने कहा, “सड़क, डिवाइडर समाजवादियों ने बनाई, खंभा लगाकर इन्होंने कह दिया हमने बनाई है. यह इनकी 11 साल की उपलब्धि है. जिले में जरियापुर में सड़क खोदकर वह (भाजपा) नाला बना रहे, अच्छी बात है. लेकिन बाद में सड़क उससे अच्छी बना दें. कन्नौज में तो इन्होंने सपा के सारे काम रोकने की उपलब्धि बनाई है. पिछले 11 साल मोदी Government और आठ साल योगी की Government दोनों की यही उपलब्धि है कि सपा के सारे काम रोक दो.”

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत घर-घर जाने पर उन्होंने कहा, “जो कार्यक्रम चलाया, उसमें लगता है घर-घर जाकर भाजपा चूक की माफी मांग रही है.”

तंज कसते हुए कहा, “अगर जातियों को लड़ाने का मौका मिले, तो उसमें भाजपा के लोग सबसे आगे हैं.”

Ahmedabad विमान हादसे पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हादसा दर्दनाक है, मृतकों के परिजनों के साथ पार्टी की संवेदना है. हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं और विमान से सफर करने से कतरा रहे हैं. हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव पूर्व राज्यसभा सांसद छोटे सिंह यादव के निधन पर उनके गांव फर्रुखाबाद गए थे. वहां से वापस राजधानी Lucknow जाते वक्त कन्नौज के पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर के लिए रुककर उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले का हाल जाना.

एससीएच/एकेजे