अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा

कोलकाता, 4 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और कानून-व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी Government पर निशाना साधा. उन्होंने राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा है.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने लॉ कॉलेज की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां यूनियन रूम में अपराध हुआ, लेकिन केवल रूम बंद करने से समस्या हल नहीं होगी. अपराध यूनियन रूम, बाथरूम, छत या क्लासरूम कहीं भी हो सकता है. सवाल यह है कि बाहरी लोग कॉलेज में क्यों थे? ये लोग टीएमसी नेताओं के संरक्षण में अपराध करते हैं.

उन्होंने ममता बनर्जी Government पर आरोप लगाया कि वह असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही है, जो महिलाओं पर हमले और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा है. रोजाना 5-10 मामले सामने आते हैं, लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक भी मामले में दोषियों को सजा नहीं मिली.”

उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म का मामला उठाते हुए कहा कि इतने बड़े विरोध के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी. पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे खराब है, जहां Police का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था के बजाय अवैध वसूली और Political लाभ के लिए किया जा रहा है.

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “Police को गाय तस्करी और कोयला घोटाले से पैसा वसूलने में लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.”

उन्होंने टीएमसी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की Government सिर्फ वोटों के लिए धर्म का इस्तेमाल करती है, जबकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी की मूलभूत जरूरतें एक समान हैं.

अग्निमित्रा पॉल ने मांग की कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा दी जाए. उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसी Government को सबक सिखाएं, जो अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

एसएचके/ एसके/जीकेटी