ममता बनर्जी 30 प्रतिशत वोट बैंक के लिए काम करती हैं : अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता, 13 दिसंबर . पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक और राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार को कोलकाता में से खास बातचीत की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी.

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने बीते दिनों मस्जिद बनाने की बात कही थी और अब भाजपा के बेरहामपुर सांगठनिक जिला के सचिव ने राम मंदिर बनाने की बात उठाई. इस पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हम राम मंदिर बना रहे हैं और यह हमारी प्रतिष्ठा का प्रतीक है. राम मंदिर के प्रतिष्ठा के एक साल पूर्ण होने जा रहे हैं. जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, उसी दिन हम लोग राम मंदिर की नींव रखेंगे.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि पूरी बंगाल की सत्ता उनकी पार्टी के विधायक के हाथ में है, तो हमें यह समझने में कोई कठिनाई नहीं होती कि जब तृणमूल के विधायक बाबरी मस्जिद बनाने की बात करते हैं तो यह बात ममता बनर्जी की विचारधारा का हिस्सा है. ममता बनर्जी 30 प्रतिशत वोट बैंक के लिए काम करती हैं, हम जानते हैं कि हम अपनी कोशिशों में किसी और से कोई उम्मीद नहीं रखते. हम अपने राम मंदिर का निर्माण करेंगे, यह हमारा उद्देश्य है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमें यह सब पता है कि हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यदि वह धर्म नहीं बदलते हैं तो उन्हें या तो मार दिया जाता है या भारत में शरण लेने को कहा जाता है. यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है और हमारे विदेश सचिव ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की बात मानी है. हमारी सरकार इस मुद्दे पर शांति से हल चाहती है और अब यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.

मोदी कैबिनेट से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक के प्रारूप को मंजूरी मिलने पर अग्निमित्रा पॉल ने खुशी जताते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम है. हमारी सरकार इस दिशा में पहले से ही विचार कर रही थी और अब यह बिल कैबिनेट में पास हो चुका है. इससे देश के करदाताओं का पैसा बचाने में मदद मिलेगी, क्योंकि हर चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. साल 1951 से 1967 तक इस व्यवस्था का पालन हुआ था. हम चाहते हैं कि चुनावों का खर्च कम हो और विकास के कामों में रुकावट न आए.

दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये देने और बाद में इसे बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के बयान पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो भी कहते हैं, वह चुनाव से पहले कुछ, और चुनाव के बाद कुछ और करते हैं. दिल्ली सरकार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह महिलाओं को 2,100 रुपये दे सकें. यह केवल एक चुनावी रणनीति है. इन नेताओं की बातों से हम ज्यादा प्रभावित नहीं होते.

पीएसके/एकेजे