![]()
कोलकाता, 7 नवंबर . देशभर में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव Friday को पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि यह बंगाल के लिए गौरव की बात है.
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने से बातचीत में कहा कि आज देश वंदे मातरम का 150वां वर्ष मना रहा है. वंदे मातरम India की आत्मा है, और हमें गर्व है कि इसे हमारे बंगाली लेखक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था. आज India के हर कोने में लोग इस गौरव को मना रहे हैं. यह बंगाल के लिए गौरव की बात है.
उन्होंने Chief Minister ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि Chief Minister का अजीब स्वभाव है. जो देश, बंगाल और बंगाली के हित में होता है, वह उन्हें सहन नहीं होता. वंदे मातरम को लेकर जब देशभर में चर्चा हो रही है तो उन्होंने हर स्कूल में ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ का गाना शुरू करवा दिया है. यह कैसी मानसिकता है? इस तरह की नकारात्मक और निम्न स्तर की राजनीति पर शर्म आनी चाहिए.
इसी अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मैंने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ केंद्रीय विद्यालय पीएमसी में कार्यक्रम में भाग लिया, जहां बच्चों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ का गायन किया. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, और खासकर बंगाल के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि वंदे मातरम बंगाल की धरती की देन है.
उन्होंने आगे कहा, “यह गीत बंगला संस्कृति और India की एकता दोनों का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों देशवासियों को प्रेरित किया.”
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जब India ब्रिटेन की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब अगर आपकी विचारधारा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कभी ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाया होता तो आपके लोग स्वतंत्रता सेनानी कहलाते.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आज देशभक्ति की भावना को Political रंग देने का प्रयास कर रही है, जबकि ‘वंदे मातरम’ का अर्थ पूरे देश की एकता और त्याग की भावना से जुड़ा है.
–
एएसएच/डीकेपी