बिहार : बेलागंज से जीतने के बाद मनोरमा देवी ने जनता का जताया आभार

गया, 23 नवंबर . बिहार में सभी चार विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. गया जिले की बेलागंज सीट से जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराया है.

जीत के बाद मनोरमा देवी ने कहा कि बेलागंज की जनता को जीत की बधाई. हम कम समय में अच्छा काम करके बेलागंज की जनता को दिखाएंगे. अगर हम अच्छा काम करेंगे तो जनता हमें एक बार फिर सेवा करने का मौका देगी. हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होगी. इस जीत के लिए मैं पार्टी हाईकमान के साथ एनडीए के कार्यकर्ताओं का आभार जताती हूं.

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की. ​​उसने इमामगंज सीट बरकरार रखी. वहीं तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटें ‘इंडिया’ ब्लॉक से छीन ली.

तरारी में भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने भाकपा (माले) उम्मीदवार राजू यादव को हराकर जीत हासिल की है. प्रशांत को 78,755 वोट मिले जबकि यादव को 68,143 वोट मिले. वहीं, जन सुराज की उम्मीदवार किरण देवी को केवल 5,622 वोट मिले.

इमामगंज में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी ने भी कड़े मुकाबले में जीत हासिल की. दीपा ने 53,435 वोट हासिल कर राजद के रौशन कुमार और जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को हराया.

रामगढ़ में भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने 12 राउंड की मतगणना के बाद 1,362 वोटों से जीत दर्ज की. अशोक सिंह को 62,257 वोट मिले, जबकि बसपा उम्मीदवार सतीश यादव 57,656 वोटों से पीछे रहे. बेलागंज में जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने 15 राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को हराकर जीत हासिल की.

एकेएस/एकेजे