‘उदयपुर फाइल्स’ के बाद अमित जानी लेकर आ रहे नई फिल्म ‘आयशा’, जारी किया पहला पोस्टर

Mumbai , 1 सितंबर . फिल्म निर्माता अमित जानी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि ‘उदयपुर फाइल्स’ के बाद वो एक और गंभीर विषय पर फिल्म बनाएंगे. आज उन्होंने social media पर इसका एक पोस्टर और नाम भी जारी कर दिया है.

अमित जानी ने कुछ समय पहले को बताया था कि उनकी आगामी फिल्म ‘जिहाद’ आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित होगी. आज उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक पोस्टर जारी करते हुए मूवी का नाम सबके साथ शेयर किया.

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमित जानी ने लिखा, “उदयपुर फाइल्स के बाद जानी फायरफॉक्स फिल्म्स ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ‘आयशा’ नाम की एक हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा है, जो इस्लामिक आतंकवाद, धर्मांतरण, यौन शोषण, धार्मिक कट्टरता और लव जिहाद पर आधारित है. इस फिल्म में वह ‘आयशा’ पर हुए अत्याचार और उसकी बहादुरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ ​​जलालुद्दीन के साम्राज्य के निर्माण और अंत को भी दिखाएंगे.”

अमित जानी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में होगी. शूटिंग की लोकेशन में बलरामपुर, Lucknow, लेह, लद्दाख, और जैसलमेर जैसी जगहें शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत करेंगे. भरत एस. श्रीनेत ने ही उदयपुर फाइल्स का निर्देशन किया था.

स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. बहुत जल्द इसके लिए 100 शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे. इसमें नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा.

अमित जानी ने अपनी फिल्मों को लेकर होने वाले विवाद और आलोचनाओं पर से कहा था, “मुझे अपनी आलोचनाओं से प्रेरणा मिलती है. फिर भी, मैं अपने विरोधियों का सम्मान करता हूं. मदनी साहब ने मुझे सिखाया है कि किन मुद्दों पर कोर्ट जाकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है और सरकार के पास फिल्म को रोकने के क्या अधिकार हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सेंसर बोर्ड हमारी अगली फिल्म पर रोक नहीं लगा पाएगा और यह रणनीति मैंने मदनी साहब से सीखी है.”

जेपी/केआर