मुंबई, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि दिल्ली चुनाव में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुआ है, इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. जिसे जनता के सामने आना चाहिए.
आदित्य ठाकरे ने दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में जीतने वालों को मैं बधाई देता हूं. लेकिन कल दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, संजय राऊत और सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र से जुड़े कई गंभीर सवाल उठाए थे. ये सवाल सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हमारे भी मन में हैं. इन नेताओं ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में कथित रूप से हुई धांधली और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए थे. इन नेताओं ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं और नए मतदाताओं के जोड़े जाने के आंकड़ों पर भी चर्चा की थी, जो गंभीर मुद्दा है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे. वोटर लिस्ट से कहीं मतदाता गायब कर दिए गए, तो कहीं अनियमित रूप से नए नाम जोड़े गए. ये सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बीजेपी को जनता का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
उन्होंने पुणे में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनने के लिए दिल्ली की जनता को मैं बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया है. दिल्ली की मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति को नकार दिया है. भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन में केजरीवाल ने अन्ना हजारे का हाथ थामा और अब वह भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. जनता ने आप को नकारते हुए सुशासन की सरकार को चुना है. डबल इंजन की सरकार दिल्ली में विकास का नया इतिहास रचेगी.
–
एकेएस/