महाराष्ट्र: जीएसटी कम होने के बाद पिंपरी में कार की सेल बढ़ी, लोगों के पास बड़ी बचत का मौका

पिंपरी, 23 सितंबर . केंद्र Government के GST में बड़ी राहत देने के बाद गाड़ियों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ हो रही है. Maharashtra के पिंपरी में GST के स्‍लैब में किए गए सुधारों से कार खरीदारों की बंपर बचत हो रही है. वहीं गाड़ियों की सेल बढ़ गई है.

कार खरीदने के लिए शोरूम आए ग्राहक अनिल शाह ने कहा, “मैं काफी समय से गाड़ी लेने का सोच रहा था, लेकिन हाई GST रेट की वजह से इसे लेना मुश्किल था. अभी जो नए रिफॉर्म्स GST में आए हैं, जब हमने यहां पर आकर इंक्वायरी की तो गाड़ी बजट में भी आ गई और लोन के हिसाब से भी एडजस्ट हो रही है.”

GST स्लैब में बदलाव से गाड़ियों की कीमत कम हो गई है. इस पर हुंडई शोरूम में जनरल मैनेजर (फाइनेंस) अभिषेक दिघे ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में यह ऐतिहासिक है. इससे ज्‍यादा बचत लोगों को आज तक नहीं हुई.

उन्‍होंने कहा कि वेन्यू एस बेसिक मॉडल डीजल में आता है. पहले इसकी कीमत 13,42,000 रुपए थी, लेकिन अब इसकी कीमत 11,94,000 रुपए है, जो कि GST बेनिफिट है. इसके अलावा ईएमआई में भी 2300 से लेकर 2400 रुपए तक कमी आएगी. टोटल में देखा जाए तो लगभग 3,50,000 रुपए की सेविंग होगी. इतनी ज्यादा सेविंग अभी तक के इतिहास में कभी नहीं हुई है.

कुंदन हुंडई कार शोरूम के सीईओ भरत वजे ने बताया कि GST स्‍लैब में सुधार India Government का एक बहुत बड़ा फैसला है. अगर आप प्राइस देखेंगे तो 70 हजार से लेकर 2,40,000 रुपए तक गाड़ियों पर फायदा मिल रहा है.

उन्‍होंने कहा कि इससे जो टू-व्हीलर चलाते हैं, उनके लिए भी बहुत फायदा होता है. इससे लोगों के गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो रहा है. लोग गाड़ियों के दाम में कमी का इंतजार कर रहे थे.

अब गाड़ियां लोगों के बजट में आने लगी हैं. अगर सामान्‍य जनता की बात करूं तो उनके लिए फाइनेंस के जरिए गाड़ी लेना सरल हो गया है. मेरे यहां सबसे कम कीमत में छह लाख की गाड़ी मिल रही है.

एएसएच/वीसी