सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कांग्रेस का आरोप, कहा- ‘राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दे रहे’

New Delhi, 4 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘चीन द्वारा India की जमीन पर कब्जा’ वाले बयान पर Supreme court की कड़ी टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने Supreme court की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी को चीन के मुद्दे पर संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है.

Supreme court की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मीडिया ने सवाल किया. उन्होंने जवाब में कहा, “मैंने अभी तक कोर्ट के बयान को विस्तार से नहीं देखा है. मैं इसे पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी करूंगी.”

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने Supreme court की टिप्पणी का जिक्र करते हुए से बातचीत में कहा, “Lok Sabha में राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा है. राहुल Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष हैं और संसद की कार्यवाही के 10 दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ उन्हें एक ही दिन बोलने दिया गया है. Government चीन और गलवान वैली पर चर्चा नहीं करना चाहती है.”

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने से बातचीत में कहा, “जहां तक राहुल गांधी का सवाल है, Supreme court ने रोक लगा दी है. राहुल गांधी भी यही पूछ रहे हैं कि सच्चाई क्या है? वे इस बारे में बताते नहीं हैं और इसलिए ऐसी बातें फैलती हैं.”

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “Supreme court ने अगर कोई टिप्पणी की है, तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी उसको देखेंगे.”

वहीं, BJP MP कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी हमेशा India के खिलाफ बोलते हैं. चाहे वह अर्थव्यवस्था पर हो या रक्षा बलों से संबंधित मुद्दा हो, वह हमेशा India के खिलाफ बोलते हैं. वह दुश्मन देशों के समर्थन में बोलते हैं. उनकी India विरोधी मानसिकता है. इसलिए Supreme court द्वारा उन्हें फटकार लगाना स्वागत योग्य है. आने वाले समय में अन्य लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि वे India के सम्मान, अखंडता और मनोबल को ठेस न पहुंचाएं.”

एफएम/