मुंबई, 26 अगस्त . ‘मिर्जापुर 3’ में शायर रहीम के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पल्लव सिंह अब अपने करियर में आगे बढ़ने और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए तैयार हैं.
‘मिर्जापुर 3’ में मिली प्रशंसा को लेकर अभिनेता को लगता है कि अब समय आ गया है कि वह खुद को अगले किरदार की ओर लेकर चलें, ताकि वह अपने अगले किरदार को भी शायर रहीम की तरह खास बना सकें.
पल्लव ने से बात करते हुए कहा कि वे स्कूल के दिनों से ही अभिनय से जुड़े हुए हैं. कॉलेज में वे और उनका ग्रुप दिन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और शाम से देर रात तक का समय अपनी कला को देते थे.
उन्होंने से कहा, “हम अपने कॉलेज की इमारत की छतों पर लेटकर तारों से जगमगाते आसमान के नीचे नाटक पढ़ते थे और हफ्तों तक रिहर्सल करते थे और शो को ऐसे पेश करते थे जैसे कि यह जीवन और मौत का सवाल हो. सब कुछ दांव पर लगा देने का यह रोमांच इतना बढ़िया था कि पढ़ाई-लिखाई उस रोमांच को पार नहीं कर सकती थी.”
अभिनेता ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें अपने एक प्रदर्शन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था और वह उस रात सो नहीं पाए थे, क्योंकि प्रशंसा ने उनके अंदर कुछ जगा दिया था.
उन्होंने आगे बताया, ” नींद की कमी के बावजूद में अगले दिन बेहद खुश था कि मैं भी इस भीड़ में मायने रखता हूं. मैं इंजीनियरिंग के बाद भी अमेजन इंडिया में नौकरी करते हुए ओवरटाइम काम करता था. अपनी छुट्टियां जमा करके थिएटर में जाकर परफॉर्म देता था. मुझे एहसास हुआ कि अभिनय मेरा प्यार है और कोई भी प्यार पार्ट-टाइम नहीं चल सकता, इसलिए मैंने पूरी तरह से अभिनय और सिनेमा में कदम रख दिया.”
‘मिर्जापुर 3’ के बाद से अभिनेता को सांस लेने की भी फुरसत नहीं है, उनका फोन लगातार बज रहा है.
उन्होंने से कहा, ”पिछले कुछ हफ्ते लोगों से मिर्जापुर 3 के अनुभवों और अपने निजी अनुभवों के बारे में बात करने के मामले में बेहतरीन रहे हैं. प्रशंसकों द्वारा बनाए गए कई स्केच, प्रशंसा के शब्द और असंख्य कॉल मिल रहे हैं.”
जब उनसे पूछा गया कि शो के तीसरे सीजन के बाद उनकी दिनचर्या में कितना बदलाव आया है, तो उन्होंने कहा, “मेरी दिनचर्या वैसी ही है. मुझे यहां तक लाने के लिए मेरी रोजाना की मेहनत और ढेर सारी किस्मत है. अब वे अगली परियोजना के लिए तैयार हैं और अपने आप को नए किरदार और कहानी के लिए तैयार करने के लिए उत्सुक हैं.”
अभिनेता ने एक्टिंग कोच अतुल मोंगिया के साथ अपने काम के बारे में भी बात की, जिन्हें इस व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
पल्लव ने को बताया कि अतुल किसी के व्यक्तित्व की कई गांठें खोल देते हैं, जो अभिनेता को पूरी तरह से अभिनय की ओर प्रेरित करती हैं.
उन्होंने कहा, “उनका काम अभिनेता के ‘स्व’ के इर्द-गिर्द केंद्रित है और अपने अनुभव के आधार पर वह सबसे संक्षिप्त और प्रभावी तरीके से संदेहों का जवाब दे सकते हैं. वे सिनेमाई माध्यम के मेरे पहले निर्देशक थे और मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. मेरी आगामी रिलीज सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के लिए वह मेरे एक्टिंग कोच थे.”
–
एमकेएस/एएस