पहलगाम हमले के बाद रिवर राफ्टिंग के लिए कटरा आने लगे पर्यटक, खुद को कर रहे सुरक्षित महसूस

जम्मू, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद तीर्थयात्री अब बड़ी संख्या में रिवर राफ्टिंग के लिए कटरा आने लगे हैं और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

रिवर राफ्टिंग के लिए कटरा पहुंचे एक पर्यटक ने से बात करते हुए कहा कि हम कश्मीर घूमने आए हैं और आगे भी आएंगे. पहलगाम हमले का बदला हमारी सेना जरूर लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप नहीं रहेंगे. हम यहां कटरा में मौजूद हैं, हमें किसी का डर नहीं है. पहलगाम में आतंकियों ने धोखे से हमला कर दिया. हमारी सेना बहुत मजबूत है और उस पर हमें बहुत गर्व है. सेना जल्द ही आतंकियों को ढेर कर देगी. हम जम्मू-कश्मीर आए हैं और घूमेंगे. जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान का नहीं हिंदुस्तान का है और हमेशा रहेगा.

मुंबई से आए प्रतीक ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का हमारा आठ दिन का टूर था. पहलगाम की घटना के बाद हम चार दिन का टूर कैंसिल कर कटरा आ गए. कटरा-जम्मू सुरक्षित है. पहलगाम में हमें डर लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की. वहां के होटलवालों ने भी हमें अलग जगह पर होटल मुहैया करा दिए. हमारे ऑर्गेनाइजर ने हमें गाड़ी दे दी. स्थानीय लोगों ने हमारा बहुत समर्थन किया. लेकिन जो दुख हुआ है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

सूरत से आई एक युवती ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे. यहां जो कुछ भी हुआ उसकी हमें उम्मीद नहीं थी. हमारे गाइड और स्थानीय लोगों ने हमारी बहुत मदद की. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, उन्होंने हमारा साथ दिया. हम अभी राफ्टिंग के लिए कटरा आए हैं और यहां पूरी सुरक्षा है.

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे. इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे. बुधवार शाम (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक में सिंधु जल समझौते समेत कई बड़े फैसले लिए गए थे.

एफजेड/