तलाक की खबरों के बाद गोविंदा संग सुनीता आहूजा ने मनाया पहला करवाचौथ, गिफ्ट में मिला नौलखा हार

Mumbai , 12 अक्टूबर. Bollywood की चर्चित जोड़ी गोविंदा और सुनीता आहूजा ने इस बार अपना पहला करवाचौथ बेहद प्यार और धूमधाम से मनाया. social media पर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सुनीता अपने पारंपरिक सुहागन लुक में नजर आ रही हैं.

सुनीता आहूजा

सुनीता का पारंपरिक लुक बना आकर्षण का केंद्र
करवाचौथ के मौके पर सुनीता ने हरे रंग की जरीदार एम्ब्रॉयडरी वाली आउटफिट पहनी, जिसके साथ उन्होंने भारी सोने का नौलखा हार और पारंपरिक ज्वेलरी धारण की थी. उनकी लाल बिंदी, नोज पिन और झुमके उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे थे. हाथों में हरे रंग की सिंदूरी चूड़ियां और रंगीन रिंग्स ने उनके पूरे लुक को पारंपरिक सौंदर्य से भर दिया.

गोविंदा का गिफ्ट बना चर्चा का विषय
सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवाचौथ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा —

Sona Kitna Sona Hai, Mera Karwa Chauth ka Gift aaya!

उन्होंने गोविंदा को टैग करते हुए बताया कि यह नौलखा हार उनके पति की ओर से मिला करवाचौथ गिफ्ट है. तस्वीरों में सुनीता मुस्कुराते हुए हार दिखा रही हैं, जो इस जोड़ी के बीच गहरे रिश्ते और प्यार का प्रतीक बन गया है.

तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
पिछले कुछ महीनों से social media पर गोविंदा और सुनीता के बीच मतभेदों और तलाक की खबरें फैल रही थीं. अगस्त में इन अफवाहों ने जोर पकड़ा था, लेकिन हाल ही में दोनों गणपति उत्सव के दौरान साथ नजर आए थे, जिससे सभी अटकलें समाप्त हो गईं. सुनीता ने भी स्पष्ट कहा था, “कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता.”

वहीं गोविंदा के मैनेजर शशी सिन्हा ने भी बताया था कि “यह पुराना मामला है, जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. सब कुछ नॉर्मल है और कपल के बीच अब कोई मतभेद नहीं है.”

प्यार और समझदारी की मिसाल बनी जोड़ी
गोविंदा और सुनीता ने करवाचौथ के इस अवसर पर यह साबित कर दिया कि रिश्ते में अगर प्यार और समझदारी हो, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती. फैंस दोनों की केमिस्ट्री देखकर खुश हैं और उनके रिश्ते की मजबूती के लिए दुआ कर रहे हैं.

Leave a Comment