हरियाणा कांग्रेस की बैठक के बाद बोले रघुवीर कादियान, ‘विपक्ष को नेता की जरूरत, जल्द होना चाहिए चुनाव’

चंडीगढ़, 5 मार्च . हरियाणा कांग्रेस की बुधवार को अहम बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह कादियान ने समाचार एजेंसी से कहा कि विपक्ष को नेता की जरूरत है, इसका चुनाव जल्द होना चाहिए.

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता का चुनाव कराने को लेकर रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “यह चुनाव जल्द होना चाहिए, ऐसी हमारी मांग है. इसका फैसला हाईकमान करेगा. विपक्ष को नेता की बहुत जरूरत है, क्योंकि बिना नेता के विपक्ष में कोई जान नहीं होती है. जैसे किसी सेना को आगे बढ़ाने के लिए सेनापति होना चाहिए, वैसे ही विपक्ष को भी नेता की जरूरत है.”

पार्टी की बैठक के बारे में उन्होंने बताया, “इस मीटिंग में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ के संदर्भ में बेलगांव में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिए गए निर्णय को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए व्यापक रणनीति बनाने की योजना तैयार हुई. इसके अलावा, राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा हुई.”

उन्होंने बताया कि बैठक में नतीजों और सीएलपी नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित हुए थे, लेकिन अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना जा सका है. यह स्थिति विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भी असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायक दल का नेता ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होता है. इसके अलावा अब तक कांग्रेस के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) की नियुक्ति होनी भी बाकी है.

साल 2019 से 2024 तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष थे. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी और आपसी कलह के चलते मौजूदा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन लटक गया है.

वर्तमान समय में हरियाणा कांग्रेस की कमान चौधरी उदयभान के हाथों में है, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं.

एससीएच/एकेजे