New Delhi, 22 सितंबर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Monday को GST सुधार लागू होने के बाद New Delhi के लक्ष्मी नगर पहुंची, जहां उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की.
अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “GST सुधार को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है. आज मार्केट बंद है, लेकिन काफी सारी दुकानें खुली हुई हैं. मैंने देखा कि दुकानदार ग्राहकों को GST का फायदा ट्रांसफर कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “मोदी Government के इस फैसले से जनता और दुकानदार सभी खुश हैं और इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.”
बाजार में वित्त मंत्री से बातचीत करते हुए एक महिला ने कहा कि Government ने जो कदम उठाया है. हम इससे काफी खुश हैं. वहीं, एक व्यापारी ने कहा कि हमारा पैकेजिंग का काम है. पैकेजिंग उत्पादों पर GST कम हुआ है. इस कटौती से पैकेजिंग की लागत कम होगी और कम कीमतों के रूप में अंतिम उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिलेगा.
इस दौरे के दौरान वित्त मंत्री के साथ मौजूद कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नागरिक देवो भव का मंत्र दिया है. आज से नवरात्रों की शुरुआत हो गई है और GST सुधार लागू हो गए हैं, जिसे हम बचत उत्सव के रूप में मना रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “Government GST के रूप में 2017 में एक बड़ा रिफॉर्म लेकर आई. अब आम जनता को राहत देने के लिए यह सुधार लेकर आई है. इसमें GST टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर दो – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ 95 प्रतिशत कमोडिटीज 5 प्रतिशत स्लैब में आ गई हैं.”
मल्होत्रा के मुताबिक, Government ने GST की दरों को व्यापक स्तर पर कम किया है. इसमें शैक्षणिक से लेकर स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स को घर में उपयोग होने वाले सभी दैनिक उपयोग की चीजें शामिल हैं.
GST सुधार से रोजमर्रा की जरूरी चीजें और लाइफ सेविंग मेडिसिन सहित लगभग 370 प्रोडक्ट पर टैक्स कम हो गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस बदलाव का मकसद उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना है.
–
एबीएस/