![]()
Bhopal , 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार और एनडीए की बड़ी जीत पर Madhya Pradesh की भारतीय जनता पार्टी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस को अपना नेतृत्व बदलने पर विचार करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस को वर्तमान के नेतृत्व में लगातार हार मिल रही है.
बिहार चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बड़ी बढ़त हासिल कर चुका है और उसके नेतृत्व में Government बनना तय है. प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष से एक ही सवाल है कि उन्हें अपने आप पर विचार करना चाहिए, खासकर कांग्रेस पार्टी को. उनके नेता कैसे पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, इसका विचार करना चाहिए. उन्हें अपना नेतृत्व बदलने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस का जो वर्तमान नेतृत्व है, उसके नेतृत्व में विपक्ष को लगातार बड़ी हार मिल रही है.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोकतंत्र में हर दल का नेतृत्व ऐसा रहे जिससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत हो. उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार में एनडीए ने भारी बहुमत हासिल किया है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भाजपा और एनडीए की जीत हुई है, उसके लिए बिहार की जनता का धन्यवाद.
खंडेलवाल ने आगे कहा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व को आशीर्वाद दिया. यह चुनाव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लड़ा गया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण एनडीए की जीत हुई. Madhya Pradesh के बहुत से कार्यकर्ता बिहार के चुनाव में लगे थे. बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि गरीब वर्ग का कल्याण करने वाले Prime Minister मोदी के नेतृत्व को अपना समर्थन दिया है. आमजन जानते हैं कि Prime Minister मोदी ही सिर्फ सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं.
–
एसएनपी/डीकेपी