![]()
New Delhi, 20 नवंबर . बिहार चुनाव के बाद भी ईवीएम को लेकर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को ईवीएम के नाम पर गुमराह करने में लगी है.
भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने से बात करते हुए कहा, “जब हम कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचते हैं तो यह साफ हो जाता है कि कोई भी Political पार्टी जिसे इतनी बड़ी हार मिलती है, उसे स्वाभाविक रूप से इंटरनल रिव्यू करना चाहिए कि चीजें कहां गलत हुईं.
आमतौर पर ऐसी हार के बाद कोई भी पार्टी अपनी कमियों की जांच करती है. इसके बजाय, वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, अलग-अलग गैर-जरूरी और गुमराह करने वाले मुद्दे उठाना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार की चिंता नहीं है, बल्कि कोई बाहर का कमांड दे रहा है जिससे वे ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार कांग्रेस ने इसी तरह का झूठा मुद्दा उठाकर लोगों को गुमराह किया है.
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि देश की जनता को Governmentी संस्थाओं पर विश्वास है. इसीलिए उन्होंने बिहार में उसी पार्टी के पक्ष में मतदान किया था. आज बिहार में एनडीए की Government बन गई है और Chief Minister नीतीश कुमार ने शपथ ले ली है. हमें विश्वास है कि आगे भी जनता विश्वास करके मतदान करेगी और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.
भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा, “जब वे तेलंगाना में जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक होती हैं. अगर Supreme court उनके पक्ष में फैसला देता है, तो वे कोर्ट की तारीफ करते हैं, लेकिन अगर फैसला उनके खिलाफ जाता है, तो वे Supreme court पर भी जुबानी हमला करना शुरू कर देते हैं. मुझे तो समझ नहीं आता कि उनका (कांग्रेस का) असली इरादा क्या है.”
–
एसएके/वीसी