अनुच्छेद 370 पर संसद में हुई बहस के बाद विवाद ठीक नहीं : जदयू नेता नीरज कुमार

पटना, 27 अगस्त . उमर अब्दुल्ला के जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करने में कांग्रेस के साथ वाले बयान पर पलटवार करते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि आर्टिकल 370 के मुद्दे पर संसद में गंभीर और सार्थक बहस हो चुकी है, और अब इस पर राजनीतिक विवाद उत्पन्न करना उचित नहीं है.

नीरज कुमार ने कहा कि जम्मू और कश्मीर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और इसे राजनीति से ऊपर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है और यह देश की बहुआयामी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है.

पाकिस्तान को सामरिक दुश्मन मानते हुए, नीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से संवाद का रास्ता भारतीय विदेश नीति का हिस्सा है, और इस पर राजनीतिक एजेंडा नहीं चलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा और विदेश नीति पर किसी भी तरह का मतभेद नहीं होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में चुनाव सुरक्षा मानक स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण है और यह देश के सुरक्षा ढांचे को भी प्रभावित करेगा. नीरज कुमार ने जोर देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए.

बता दें कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो वह अनुच्छेद 370 और 35 ए फिर से बहाल कर देंगे. हमारे घोषणापत्र से कांग्रेस को कोई समस्या नहीं है, कांग्रेस हमारे साथ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में 370 को वापस लाने की बात कही है और पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की भी बात कही है. कांग्रेस ने बिना किसी आपत्ति के अगर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर लिया तो इसका मतलब कांग्रेस 370 वापस लाने और पाकिस्तान के बातचीत करने, दोनों के समर्थन में है.

पीएसएम/