हरियाणा में दो खिलाड़ियों की मौत के बाद खेल विभाग के महानिदेशक ने लिखा पत्र, अधिकारियों को दी चेतावनी

पंचकुला, 26 नवंबर . Haryana में दो खिलाड़ियों की मौत से हड़कंप मच गया है. प्रशासन की लापरवाही से दो युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों की जान चली गई है. अब Haryana के खेल विभाग के महानिदेशक ने सभी जिलों के खेल अधिकारियों को पत्र लिखा है.

पत्र में खेल विभाग के महानिदेशक ने लिखा है कि जैसा कि आपको विदित ही है कि हाल ही में प्रशिक्षण लेते समय जर्जर खेल उपकरणों के कारण राज्य के दो होनहार खिलाड़ियों की मृत्यु हो गई है, जो कि एक गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण विषय है. इस संबंध में आप सभी को निर्देश दिए जाते हैं कि आप तत्काल अपने अधीनस्थ विभागीय खेल परिसरों का निरीक्षण कर ऐसे जर्जर खेल उपकरणों को प्रयोग से हटवाना सुनिश्चित करें, जिनसे खिलाड़ियों को किसी भी तरह से चोट लगने का खतरा हो.

पत्र में खेल विभाग के महानिदेशक ने यह भी कहा है कि यदि इन खेल परिसरों में कोई जर्जर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर हो तो उसका प्रयोग भी खिलाड़ियों के लिए बंद कर दें तथा उनकी मरम्मत तत्काल जिला खेल परिषद में उपलब्ध धनराशि से करवाएं. यदि निदेशालय द्वारा इस मरम्मत/पुनर्निर्माण हेतु पहले ही लोक निर्माण विभाग अथवा स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी ऑफ Haryana को धनराशि जारी की जा चुकी हो तो आप तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र ऐसे खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का जीर्णोद्धार करवाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने सभी जिलों के खेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप सुनिश्चित कर लें कि विभाग के खेल परिसरों में ऐसा कोई भी जर्जर खेल उपकरण या भवन प्रयोग में न हो, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी दुर्घटना का सामना करना पड़े. इन निर्देशों की अनुपालना के संबंध में कोई भी लापरवाही बरतने पर आप निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे.

यह पत्र उपनिदेशक खेल मंडल, अंबाला, हिसार, रोहतक तथा गुरुग्राम और राज्य के समस्त जिला खेल अधिकारियों को भेजा गया है. पत्र में अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए साफ लिखा गया है कि इन निर्देशों की अनुपालना के संबंध में कोई भी लापरवाही बरतने पर आप निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे.

एएमटी/जीकेटी