![]()
रांची, 10 नवंबर . दिल्ली के लाल किला के पास Monday शाम हुए विस्फोट के बाद Jharkhand Police हाई अलर्ट पर है. Jharkhand के आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में Police बल को तैनात कर दिया गया है.
आईजी ऑपरेशन डॉ. माइकलराज एस ने निर्देश देते हुए कहा कि चार दिन बाद 15 नवंबर को Jharkhand का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. रांची में कार्यक्रम स्थल पर भारी Police बल तैनात कर दिया गया है.
आईजी ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बॉर्डर को सील कर हर वाहन की जांच के बाद ही प्रदेश में आने दिया जाएगा.
Police ने social media पर फैलने वाली अफवाहों पर लोगों को ध्यान न देने को कहा है. Police ने बताया कि शहर में ड्रोन, निगरानी कैमरों और अन्य तकनीकी गतिविधियों से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही हर जानकारी उच्च अधिकारियों को तत्काल देने का निर्देश दिया है.
वहीं, ट्रेनों में तैनात आरपीएफ जवानों को अलर्ट रहने और संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को सूचित करें.
Jharkhand में स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान को सजाने-संवारने का काम चल रहा है. यहां Jharkhand की 25 सालों की विकास यात्रा को दर्शाने वाले थीम पवेलियन तैयार किए जा रहे हैं, जहां विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और खेल विभाग अपने-अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को आकर्षक तरीके से दिखाने की तैयारी में हैं.
–
एसएके/पीएसके