मुंबई, 24 दिसंबर . महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे ने मंगलवार को मत्स्य पालन और बंदरगाह विभाग का चार्ज लेने के बाद से बात की.
भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा, “हमारे सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के आशीर्वाद से मुझे इसकी ज़िम्मेदारी मिली है. अब मुझे अपेक्षाओं में खरा उतरना है. विकास और सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण पिलर हैं और हमें दोनों को मजबूत करना है. महाराष्ट्र और देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो, इस पर हमारा पूरा ध्यान होगा. इस पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.”
ड्रग्स एक्टिविटी के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “इसको लेकर भी हमारी चर्चा हुई है. पुलिस, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और अन्य विभागों के से हम चर्चा करने वाले हैं. ड्रग्स रिलेटेड एक्टिविटी कैसे कम हो, इस पर हमारी नजर है.”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से महायुति के जीतने के बाद हाल ही में विभागों का बंटवारा संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है. अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है, वहीं एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है.
चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाईक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रीफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे.
–
एससीएच/