नेपाल में सुशीला कार्की के पीएम बनने के बाद दिखा ‘नया सवेरा’, युवाओं को उम्मीद-देश करेगा विकास (लीड-1)

New Delhi, 13 सितंबर . जेन-जी के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद नेपाल में अंतरिम Government का गठन हो गया है. सुशीला कार्की को Prime Minister पद की कमान सौंप दी गई है. हिंसक विरोध प्रदर्शन से उबरने के बाद देश की जनता को नई Prime Minister से बहुत उम्मीदें हैं.

इसी को लेकर नेपाल के कई युवाओं ने समाचार एजेंसी से बातचीत में अपने विचार साझा किए. उन्होंने विश्वास जताया कि अब देश से भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त होगा. निश्चित तौर पर सुशीला कार्की Prime Minister पद पर रहते हुए देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में सक्रिय रहेंगी.

दिपेंद्र थामा ने सुशीला कार्की को मौजूदा समय में नेपाल के लिए बहुत बड़ी उम्मीद करार दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि सुशीला कार्की अन्य भ्रष्ट नेताओं से अलग और कई मामलों में बेहतर हैं.

हमें उम्मीद है कि वह आगामी दिनों में देश को आगे बढ़ाने की दिशा में संकल्पित होकर काम करेंगी. इसके अलावा, हम सभी युवा अब नेपाल को आगे बढ़ाने की दिशा में पूरी मेहनत कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस दिशा में हम लोगों को किसी भी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़े. हम लोग दोबारा से नेपाल को विकास के पथ पर अग्रसर करने का काम करेंगे, हमें पूरा भरोसा है.

उन्होंने कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इस विरोध प्रदर्शन की वजह से नेपाल के विकास की गति धीमी हो गई है. स्थिति अव्यवस्थित हो चुकी है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि अगर हम सभी युवा एक साथ आ जाएं तो हम लोग दोबारा से अपने राष्ट्र को खड़ा कर सकेंगे.

इस बीच, जब उनसे यह सवाल किया गया कि नेपाल में जेन-जी के विरोध प्रदर्शन के बाद किस तरह के बदलाव देख रहे हैं तो दिपेंद्र थामा ने कहा कि इस बात को बिल्कुल खारिज नहीं किया जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अब चौतरफा सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अब जितने भी भ्रष्टाचारी नेता थे, उन लोगों में खौफ है. उन्हें इस बात का डर है कि अगर वे कोई गलत काम करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें देश के युवाओं के रोष का सामना करना पड़ सकता है.

एक अन्य युवा ने सुशीला कार्की की तारीफ की और उन्हें देश के लिए अच्छा नेता बताया. उन्होंने कहा कि सुशीला कार्की के नेतृत्व में देश के विकास को नई गति मिलेगी. निश्चित तौर पर वह हमारे देश के लिए बेहतर साबित हो सकती हैं.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नेपाल में विकास की कई संभावनाएं हैं, लेकिन यह अफसोस की बात है कि देश के युवा नशे और नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसी वजह से आज की तारीख में देश की यह स्थिति बनी हुई है. अगर नेपाल के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होते तो आज नेपाल की ऐसी स्थिति नहीं होती.

नोट- संपादक क्षमाप्रार्थी हैं कि इस खबर में भूलवश शीर्षक और कॉपी में ‘नेपाल’ की जगह ‘बांग्लादेश’ चला गया था. कृपया इस संशोधित कॉपी को मूलकॉपी मानकर चला लें.

एसएचके/वीसी