भूटान से स्वदेश लौटने के बाद एलएनजेपी अस्पताल जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे घायलों से मुलाकात

New Delhi, 12 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi भूटान से स्वदेश लौटने के बाद दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में घायलों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल जाएंगे. इसके बाद Prime Minister सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक में भी शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले, पहले दो दिवसीय दौरे पर भूटान गए Prime Minister मोदी ने लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा था कि इस ब्लास्ट में संलिप्त आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Prime Minister मोदी ने भूटान में लाल किले के ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि आज मैं बहुत ही भारी मन से यहां आया हूं. मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं. इस दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. इस ब्लास्ट को अंजाम देने वाले किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा, जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें जरूर सख्त सजा मिलेगी.

बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट की जद में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है. इससे पहले, इस ब्लास्ट की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई थी, जिसमें 500 से ज्यादा अधिकारी और जवान शामिल किए गए थे.

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से पहले जांच एजेंसियों ने Haryana के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के फ्लैट से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. फरीदाबाद के इस टेरर मॉड्यूल में संलिप्त दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया, जो अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं. वहीं, इन दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.

एसएचके/एएस