बेंगलुरु, 14 दिसंबर . ‘पुष्पा’ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार को जेल से रिहा होने के बाद कुछ घंटों के बाद ही हैदराबाद में कन्नड़ स्टार उपेंद्र से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार ‘यूआई’ की टीम फिल्म के प्रचार के लिए हैदराबाद में थी.
टीम ने सुपरस्टार से संपर्क किया और अल्लू अर्जुन ने गर्मजोशी और प्यार के साथ अपने आवास पर कन्नड़ सुपरस्टार और निर्देशक उपेंद्र और ‘यूआई’ के निर्माता लहरी वेलु से मुलाकात की.
सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन उपेंद्र को गले लगाते और टीम का अपने घर में स्वागत करते नजर आए.
उपेंद्र और अल्लू अर्जुन सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ में काम कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने उपेंद्र से वादा किया है कि वह 20 दिसंबर को फिल्म ‘यूआई’ की रिलीज इवेंट में उनका समर्थन करेंगे.
आमिर खान भी ‘यूआई’ फिल्म का ट्रेलर देख चुके हैं और उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की थी. एक वीडियो में आमिर खान कहते नजर आए थे, “ ‘यूआई’ का ट्रेलर होश उड़ाने वाला है. मैं पूरी तरह से हैरान हूं. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होने जा रही है और यहां तक कि हिंदी दर्शक भी इसे पसंद करेंगे.
“जब मैंने ट्रेलर देखा तो हैरान रह गया, यह अद्भुत था. आमिर ने अपकमिंग फिल्म के लिए टीम को शुभकामनाएं भी दीं. ‘यूआई’ अपकमिंग भारतीय कन्नड़ साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसे सुपरस्टार उपेंद्र ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में वह लीड रोल में हैं. उपेंद्र के साथ अभिनेत्री रेशमा नानाय्या भी लीड रोल में हैं.
–
एमटी/एकेजे