अयोध्या, 13 जनवरी . राम की नगरी अयोध्या में पुनर्निर्माण और राम मंदिर के निर्माण के बाद व्यापारियों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. स्थानीय व्यापारियों ने से बातचीत में बताया कि अयोध्या के पुनर्निर्माण के बाद यहां का व्यापार 70 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. हालांकि, इस पुनर्निर्माण के दौरान लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब इसका भरपूर फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बड़ा योगदान है, और उनके प्रयासों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं.
व्यापारी वर्ग ने बताया कि रोज़ाना ढाई से तीन लाख श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, और इसी कारण व्यापार भी बहुत अच्छे से चल रहा है. पहले कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन अब वही बदलाव व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. चौड़ीकरण और अन्य सुधारों के बाद हर चीज के व्यापार में वृद्धि हुई है. राम मंदिर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही और वे आराम से दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं.
व्यापारी पवन किशोर गुप्ता ने बताया, “अयोध्या का व्यापार पहले की तुलना में कम से कम 70 प्रतिशत बढ़ चुका है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने अयोध्या को एक नई दिशा दी है. उनके प्रयासों से अयोध्या ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी.”
उन्होंने कहा, ” व्यापारी वर्ग इस बदलाव से बहुत संतुष्ट है और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं कर रहा है. पहले जो कुछ समस्याएं थीं, वे अब सुलझ चुकी हैं और व्यापार बहुत अच्छे से चल रहा है. रोजाना कम से कम ढाई से तीन लाख श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, दर्शन करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं और इसके बाद हमारा व्यापार भी उसी के सहारे अच्छे से फल-फूल रहा है. अब हमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही. पहले जो चौड़ीकरण और अन्य बदलाव हुए थे, उनका असर अब सकारात्मक दिख रहा है और व्यापारी वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है.”
उन्होंने कहा, “राम मंदिर के निर्माण के बाद, अयोध्या में परिवहन की स्थिति बेहतर हुई है और लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. इस बदलाव का असर व्यापार पर साफ दिखाई दे रहा है. अब व्यापार सिर्फ एक या दो चीजों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर चीज का व्यापार बढ़ा है. श्रद्धालु हर प्रकार की वस्तुएं खरीद रहे हैं, खा रहे हैं, पी रहे हैं, घूम रहे हैं और टहल रहे हैं. सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है और भविष्य में यह और भी बढ़ेगा. हमारे लिए यह एक बहुत बड़ा परिवर्तन है, और हम व्यापारी वर्ग इसके लिए बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ यह परिवर्तन हमारे लिए ऐतिहासिक है और आने वाली पीढ़ियां उसे याद करेंगी.”
एक अन्य व्यापारी अजय कुमार सिंह ने कहा, “व्यापार में अब तेजी से वृद्धि हुई है, जहां पहले हमारी दैनिक बिक्री 500 रुपये थी, वहीं अब एक दिन में 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की बिक्री हो रही है. औसतन, अब हम रात को 12 बजे तक ग्राहकों से घिरे रहते हैं और हम खुद थक कर दुकान बंद करके घर जाते हैं. व्यापार का गति बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. पहले कुछ उत्पाद हल्के होते थे, लेकिन अब गुणवत्ता वाले उत्पाद आ रहे हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां भी यहां अपने उत्पाद बना रही हैं.”
उन्होंने कहा, “रामलला के दर्शन के लिए आने वाली भीड़ लगातार बढ़ रही है. पहले ये संख्या हजारों में थी, फिर लाखों में पहुंची, और अब यह करोड़ों में पहुंचने की दिशा में है. अयोध्या में रामलला के दर्शन के महत्व को कोई किताब या दर्शनशास्त्र नहीं समझा सकता. रामलला जब से विराजमान हुए हैं, तब से अयोध्या एक आधुनिक नगरी बन रही है, और आने वाले दस वर्षों में यह और भी विकास करेगा. अब, जब भी कोई व्यक्ति दुनिया में जन्म लेगा, उसका पहला ध्येय होगा रामलला के दर्शन और अयोध्या का दर्शन.यह भारतीय संस्कृति का सबसे उत्कृष्ट रूप है, जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है, और अब इसे जमीन पर साकार होते देखा जा रहा है. 2014 से लेकर अब तक, भारत में जो राजनीतिक बदलाव हुए हैं, वे सही दिशा में जा रहे हैं. सरकार ने परोपकार के कामों में, गरीबों के लिए योजनाओं और लोगों की बुनियादी जरूरतों जैसे घर, मकान और व्यापार पर भरपूर काम किया है. इस सरकार ने भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”
–
पीएसएम/