‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की राशि प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों में खुशी, कहा- अब हम साहूकार पर निर्भर नहीं

वाराणसी, 2 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को वाराणसी दौरे के दौरान ‘Prime Minister किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से स्थानातंरित किए गए. इस खास मौके पर किसानों की उपस्थिति में कई राज्यों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए.

बिहार की राजधानी Patna में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि Patna में किसानों ने संकल्प लिया है कि हम अपने लोगों की ओर से निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे. Prime Minister Narendra Modi ने भी स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील लोगों से की है. आज यहां किसानों ने इस बात का संकल्प लिया है कि हम देश में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे. वहीं, बहनों ने भी यह संकल्प लिया है कि हम अपने आसपास की चीजों से ही बनी राखी अपने भाई को बांधेंगी. हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं.

वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि आज देशभर के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हुई है. निसंदेह आज का दिन किसानों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. Prime Minister ने सभी लोगों से स्थानीय वस्तुओं का उपयोग India को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की अपील की है.

इसके अलावा, बिहार के बांका में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ की राशि प्राप्त करने वाले लाभार्थी किसान मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि खेती आज की तारीख में बहुत ही महंगी हो चुकी है. ऐसी स्थिति में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत मिलने वाली राशि से हमें बहुत मदद मिल जाती है.

Patna के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार ने कहा कि ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत मिलने वाली राशि को प्राप्त करने के बाद हम खुश हैं. पहले हमें खेती बाड़ी करने में बहुत तरह की समस्याएं होती थीं. इस योजना के तहत हमें यह राशि मिलना शुरू हुई है, तो हमें इससे बहुत बड़ी मदद मिली है.

किसान शिवदयाल महतो ने कहा कि हमें किसान सम्मान निधि योजना के तहत यह राशि मिली है. हम बहुत खुश है. इस राशि से हमें खेती करने में बहुत सहायता मिल जाती है. यह योजना हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हुई है. ृ

किसान रविंद्र कुमार ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की राशि हम किसान भाइयों के लिए बहुत फायदेमंद है.

वहीं, Gujarat के भी कई किसानों ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर Prime Minister Narendra Modi का आभार प्रकट किया. इस खास मौके पर Gujarat के वलसाड के कपराडा स्थित अंभेटी कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.

कार्यक्रम में शामिल हुए Gujarat Government में मंत्री कनुभाई देसाई ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज किसान सम्मान निधि की राशि के वितरण के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई किसान शामिल हुए. इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया. इस किसान सम्मान निधि योजना के तहत Gujarat के 52 लाख किसान लाभान्वित हुए.

लाभार्थी किसानों ने इस योजना की तारीफ की और कहा कि इससे हमें बहुत सहायता मिल जाती है. इसके लिए हम Prime Minister मोदी का धन्यवाद करना चाहेंगे.

लाभार्थी किसान गणेश ने बताया कि Prime Minister किसान सम्मान निधि की राशि मिलने के बाद हम बहुत खुश हैं. पहले हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से हमें केंद्र Government की ओर से यह राशि मिलना शुरू हुई है, तब से हमें बहुत सहायता मिल पा रही है.

लाभार्थी किसान चंद भाई ने कहा कि Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना हमारे लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है. पहले किसानों को अपनी आर्थिक सहायता की पूर्ति के लिए साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. किसान देवूभाई ने भी इस योजना को किसानों के लिए बहुत लाभकारी बताया.

एसएचके/एएस