कच्छ, 30 दिसंबर . गुजरात के कच्छ में रण उत्सव में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सेनानियों की भारी भीड़ उमड़ी है. देश के कोने-कोने से लोग यहां पर आकर रण उत्सव का आनंद ले रहे हैं.
दरअसल, रण उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था, इसके बाद यहां पर सैलानियों की बाढ़ सी आ गई है. कच्छ किरण उत्सव में पिछले तीन-चार दिनों में सैलानियों की काफी संख्या देखने को मिल रही है. देश के कोने-कोने से लोग कच्छ के रण उत्सव में पहुंच रहे हैं और नमक के सफेद रंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
रण उत्सव को ध्यान में रखकर प्रशासन की तरफ से भी विशेष इंतजाम किया गया हैं. कच्छ में भुज से सैलानियों को वोल्वो बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके अलावा टेंट सिटी में भी यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
पंजाब की अनुराधा शर्मा भी कच्छ घूमने आई हैं. उन्होंने यहां आने पर खुशी जाहिर करते हुए बोला, नमक के समुद्र के बारे में हमने सुना था, लेकिन अब उसको वास्तव में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. धोलावीरा में बहुत ताजा-ताजा नमक था, इसको देखकर हम बहुत उत्साहित हुए. उन्होंने कहा, कच्छ पूरी दुनिया से अलग है, ऐसा दृश्य और कहीं नहीं हैं. सभी को यहां पर आना चाहिए.
मुंबई की रहने वाली मनु और दिल्ली रहने वाली प्रगति ने बताया कि वो दोनों बहने हैं और सोमवार कच्छ पहुंची हैं. उन्होंने बताया, कच्छ आकर बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत अच्छी फोटो आ रही है. वीडियो में जैसा दिखता है, उससे भी अधिक सुंदर है.
नए साल पर तैयारियों को लेकर रण उत्सव टेंट सिटी प्रबंधक अमित गुप्ता ने बताया, नए साल को लेकर हमने काफी इंतजाम किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले लोगों से कच्छ आने का आह्वान किया था कि लोग यहां की सभ्यता को जानें और पहचानें. इस कारण लोग हजारों की संख्या में यहां आ रहे हैं. इसके कारण 31 दिसंबर को लेकर पूरी बुकिंग है.
उन्होंने बताया, रणोत्सव में ही नहीं बल्कि धौलावीरा और भुज में भी हर दृष्टि से सारे होटल फुल हैं, जो रोजगार की दृष्टि से बहुत अच्छा है.
–
एससीएच/