141 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा- दबाव के बावजूद धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी

नई दिल्ली, 13 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लगातार चार मैच में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार(12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स के सामने रिकॉर्ड जीत के साथ टूर्नामेंट में एक बार फिर वापसी के संकेत दे दिए हैं. पंजाब किंग्स के सामने 246 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 9 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया और दो बहुमूल्य अंक अर्जित किए.

अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ 171 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया और आईपीएल करियर में अपना पहला शतक जड़ा. 141 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस शानदार पारी को खेलने के बाद उन्होंने इस जीत को ऑरेंज आर्मी को समर्पित किया. उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली. जिस पर लिखा था यह ऑरेंज आर्मी के लिए है.

अभिषेक शर्मा ने इस मैच के बाद कहा कि आमतौर पर मैं सुबह उठता हूं और कुछ लिखता हूं. आज मेरे मन में एक विचार आया कि अगर मैं आज कुछ करता हूं, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा. आज मेरा दिन था मैंने इसे आज लिखा, और मेरे बल्ले से यह पारी निकली. अभिषेक ने इस मैच में आने वाले दबाव के बारे में खुलकर कहा, “अगर मैं कहूं दबाव नहीं था, तो यह झूठ होगा. जाहिर है, अगर आप 3-4 पारियों तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो दबाव होता ही है. खासकर अगर आप मैच हार रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि टीम में हर व्यक्ति पर थोड़ा दबाव होता है. हम चार मैच लगातार हार चुके थे. लेकिन, सभी की मानसिकता सकारात्मक थी. क्योंकि हर कोई धमाकेदार प्रदर्शन का इंतजार कर रहा था. और सौभाग्य से हमें आज हमने शानदार प्रदर्शन किया.”

अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और पंजाब किंग्स को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया. हालांकि, अभिषेक को उनकी पारी के दौरान कई जीवनदान भी मिले.

अभिषेक की शानदार पारी पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मैं उनकी बल्लेबाजी का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए हमने अपनी बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया. क्योंकि, हमें अपने खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है. आज हमारे खिलाड़ियों ने इसे साबित भी किया.

डीकेएम/एएस