पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद पुतिन ने कहा, यूक्रेन की विनाशकारी नीति का आकलन किया

नई दिल्ली/मास्को, 27 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कॉल के बाद एक्स पर लिखा, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बात की. विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हाल की यात्रा से प्राप्त अनुभव को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.”

क्रेमलिन ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने पुतिन को अपनी हाल की कीव यात्रा के बारे में जानकारी दी तथा यूक्रेन के आसपास की स्थिति के संभावित राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान में योगदान देने में अपनी रुचि को जाहिर किया.

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “अपनी ओर से व्लादिमीर पुतिन ने कीव अधिकारियों और उनके पश्चिमी संरक्षकों की विध्वंसकारी नीति का मौलिक मूल्यांकन किया तथा संघर्ष को सुलझाने के लिए प्रमुख रूसी दृष्टिकोणों को रेखांकित किया.”

इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के बाद व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में हुए समझौतों के व्यावहारिक कार्यान्वयन के मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में विस्तार से बताया गया, “ब्रिक्स में दोनों देशों के बीच बातचीत के स्तर पर संतोष व्यक्त किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में कजान में रूस की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने की अपनी तत्परता की पुष्टि की. विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय संपर्क जारी रखने पर सहमति जताई गई.”

इससे पहले सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की थी और चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की थी तथा संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की लगातार स्थिति को रेखांकित किया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के बाद देर रात जारी बयान में कहा था, “यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की स्थिति को दोहराया और शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.”

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से बात की थी और दोनों नेताओं ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, बल्कि बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की, जिसमें क्वाड समूह भी शामिल है, जिसमें अमेरिका और जापान भी शामिल हैं.

पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी की कीव यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि भारत उनके देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजनयिक वार्ता समाप्त होने के बाद जेलेंस्की ने कहा था, “आज इतिहास रचा गया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमारे देश की आजादी के बाद यूक्रेन की अपनी पहली यात्रा की. आज हम यूक्रेन और भारत के बीच चार दस्तावेजों पर सहमति पर पहुंचे, जिनमें चिकित्सा क्षेत्र, कृषि सहयोग, मानवीय संबंध और संस्कृति शामिल हैं.”

जेलेंस्की के साथ अपनी बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति के जरिए चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की सैद्धांतिक स्थिति और प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की.

उन्होंने क्षेत्र में शांति की शीघ्र वापसी के लिए “सभी संभव तरीकों” से योगदान देने की भारत की तत्परता को भी दोहराया.

कीव में द्विपक्षीय चर्चा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं भारत-यूक्रेन मैत्री को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई. भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए. मैं यूक्रेन की सरकार और वहां के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.”

पिछले महीने मास्को की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए समाधान खोजने के लिए रूसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा की थी.

दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और अच्छे संबंधों का उल्लेख करते हुए पुतिन ने यूक्रेन में चल रहे संकट को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पहल की भी सराहना की.

पुतिन ने 9 जुलाई को कहा, “हमें अनौपचारिक रूप से लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला. मैं आपका आभारी हूं कि आप सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें यूक्रेन संकट को हल करने के कुछ तरीके खोजने का प्रयास करना भी शामिल है.”

एकेएस/