दिल्ली चुनाव : मुस्तफाबाद से नामांकन के बाद बोले आदिल अहमद खान, ‘रमेश बिधूड़ी का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन’

नई दिल्ली, 16 जनवरी . दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी आदिल अहमद खान ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने से बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है.

आदिल अहमद खान ने कहा, “मुस्तफाबाद की जनता का प्यार, आशीर्वाद और दुआएं लेकर मैंने आज नामांकन दाखिल किया है. मेरा यह संकल्प है कि मुस्तफाबाद को विकसित, शिक्षित और सुरक्षित विधानसभा बनाना है. क्षेत्र की जनता हमारे साथ खड़ी है और हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इसे एक शानदार विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम करेंगे.”

उन्होंने रमेश बिधूड़ी द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, “रमेश बिधूड़ी का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. वह हमेशा से ही गाली-गलौच करते आए हैं और उनकी पार्टी भी गाली-गलौच वाली पार्टी है.”

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के नामांकन पर उन्होंने कहा, “देश में लोकतंत्र है और सबको नामांकन करने का अधिकार है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.”

आदिल अहमद खान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार आप की सरकार बनेगी और पार्टी सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

मुस्तफाबाद उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान आप ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. आप के हाजी यूनुस को 98,850 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के जगदीश प्रधान दूसरे नंबर पर रहे थे.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट से भाजपा के जगदीश प्रधान ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हसन अहमद रहे थे.

एफएम/एकेजे