मूर्ति और नीलेकणि के बाद इस दिग्गज टेक कारोबारी को मिला ग्लोबल आउटसोर्सिंग सम्मान

बेंगलुरु, 25 मई न्यूयॉर्क और बेंगलुरु के सह-मुख्यालय वाली टेक और आईटी सर्विसेज कंपनी वी टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और एमडी, चोको वल्लियप्पा को ‘आईएओपी लीडरशीप हॉल ऑफ फेम’ सम्मान दिया गया है. यह सम्मान इससे पहले एन.आर. नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणि, देवांग मेहता, रमन रॉय और टाइगर त्यागराजन जैसे भारतीय आईटी दिग्गजों को दिया जा चुका है.

डेबी हैमिल, आईएओपी के सीईओ की ओर से एक बयान में कहा गया कि आईएओपी, जो कि बिजनेस को दिशा देने वाली एक वैश्विक संस्था है, मानती है कि वल्लियप्पा का आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री की दिशा एवं भविष्य तय करने एवं उच्च मापदंड तय करने में काफी योगदान है.

वल्लियप्पा की ओर से इस दौरान शनिवार को कहा गया कि ‘आईएओपी लीडरशीप हॉल ऑफ फेम’ ने मुझे विनम्र बना दिया है. इसने मुझे आउटसोर्सिंग उद्योग के कुछ दिग्गजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है. साथ ही यह सोना ग्रुप के वी टेक्नोलॉजीज और वी हेल्थटीक में काम कर रहे 15,000 पेशेवरों के मजबूत इरादों को दर्शाता है.

वल्लियप्पा को यह अवॉर्ड आईएओपी के चीफ एडवाइजर मार्क वोयटेक की ओर से दिया जाएगा.

वल्लियप्पा, तमिलनाडु के सोना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसी कॉलेज की ओर से इसरो के स्पेस मिशन के लिए स्टेपर मोटर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

वल्लियप्पा ने आगे कहा कि यह सम्मान मुझे वर्क, क्लासरूम, रिसर्च लैब और समुदाय में समान अवसर प्रदान कर बड़ी चुनौतियों का समाधान करने और इनोवेशन करने के लिए सोना ग्रुप से जुड़े लीडर्स, शिक्षाविदों और युवा शिक्षार्थियों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की प्रेरणा देता है.

एबीएस/