महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा की आंधी आएगी : कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए भारी बहुमत की ओर अग्रसर है. भाजपा की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीटों में से 229 पर बढ़त बनाए है या जीत चुका है, जबकि महा विकास अघाड़ी के खाते में सिर्फ 54 सीटें जाती दिख रही हैं.

दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुंबई हुई हमारी, अब दिल्ली की बारी”. उन्होंने से बात करते हुए कहा, “महाराष्ट्र के परिणाम ऐतिहासिक जनादेश को दर्शाते हैं, जहां भाजपा की सरकार बन रही है. यह स्पष्ट है कि जिन लोगों ने हिंदुओं को गाली दी और औरंगजेब को अपना आदर्श माना, उनका जवाब जनता ने दिया है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ हर घर तक पहुंचा, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, देवेंद्र फडणवीस और संघ ने वहां हिंदू एकता का जो मंत्र दिया, वही मंत्र सफल हुआ. जो भी हिंदू और सनातन धर्म का अपमान करेगा, उसका अंत निश्चित है. यह महाराष्ट्र के परिणामों से साफ नजर आ रहा है.”

भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ, “वही अब दिल्ली में होने वाला है. मुंबई हुई हमारी अब दिल्ली की बारी”. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हिंदू विरोधी सत्ता में बैठे हैं. कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाना, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की बस्तियां बसाना एक बड़ा मुद्दा है. दिल्ली सरकार की असफलताएं भी सामने आ रही हैं. दिल्ली का परिवहन ठप है, कूड़ा फैल रहा है, और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली की जनता इस समय बदलाव की उम्मीद कर रही है, और मुझे पूरा यकीन है कि जैसे महाराष्ट्र में जनादेश दिखाई दे रहा है, वैसी ही भगवा लहर दिल्ली में भी दिखेगी.”

–आईएनएस

पीएसएम/एकेजे