महाराष्ट्र चुनाव के बाद राहुल गांधी ने खुद समीक्षा की मांग की थी, अब सवाल कर रहे हैं : गजेंद्र सिंह शेखावत

New Delhi, 18 जुलाई . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत Friday को डॉ. शालिनी चतुर्वेदी की पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग एवं भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव चोरी करने के लगाए गए आरोप पर पलटवार किया.

Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग पर चुनाव चोरी करने के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बयान कोई नहीं हो सकता. चुनाव आयोग इस समय जो ‘स्पेशल इंटेंस रिव्यू’ कर रहा है, वह कोई नई बात नहीं है. देश में यह चौथी बार हो रहा है. इससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब तीन बार इसी तरह की समीक्षा की जा चुकी थी.”

उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी जी को याद दिलाना चाहता हूं कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद खुद उन्होंने इस तरह की समीक्षा की मांग की थी. अब जब उन्हीं की मांग पर कार्रवाई हो रही है, तो वे उस पर सवाल उठा रहे हैं. यह दोहरापन है.”

शेखावत ने कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार हमला करने का काम करती है. वह एक तरफ तो संविधान की किताब जेब में रखकर उसकी शपथ लेती है, और दूसरी तरफ उन्हीं संस्थाओं की गरिमा पर प्रहार करती है. यह न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना के भी विरुद्ध है.”

उल्लेखनीय है कि डॉ. शालिनी चतुर्वेदी ने भारत के एक अमर ग्रंथ, जिसे विश्व धरोहर सूची में भी शामिल किया गया है और जो ढाई हजार वर्ष पूर्व ‘भरत मुनि’ द्वारा रचित ‘नाट्य शास्त्र’ है, उस पर आधारित एक पुस्तिका तैयार की है. यह पुस्तिका आम जनमानस की समझ के अनुरूप बनाई गई है, ताकि नाट्य शास्त्र जैसे गंभीर विषय को सरलता से समझा जा सके. ताकि इसके माध्यम से इस क्षेत्र के अध्येता, साधक और कलाकार, इस ज्ञान को आत्मसात कर प्रदर्शन कर सकें.

एससीएच/जीकेटी