लवली के बाद अभी और लोग इस्तीफा देंगे, गिनती रुकेगी नहीं : भाजपा

नई दिल्‍ली, 28 अप्रैल . भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन में केवल दो दल मिले हैं. लेकिन, पार्टी कार्यकर्ताओं के दिल नहीं मिले.

रविवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा दे दिया. इस पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब से इंडी गठबंधन बना है, मैं बार-बार कहता रहा हूं कि दो दल मिले हैं, लेकिन, दिल नहीं मिले और इस पर हथौड़ा मारने का काम खुद कांग्रेस ने किया, उनके नेतृत्व ने किया.

सचदेवा के मुताबिक कांग्रेस ने जिस दिन कन्हैया कुमार और उदित राज को उम्मीदवार बनाया, हमने उस दिन भी कहा था कि देश को तोड़ने वाले और देश में बहुसंख्यकों को गाली देने वाले उम्मीदवार देकर कांग्रेस ने खुद अपनी जड़ों में मठ्ठा डाला है. उसका परिणाम आज देखने को मिला है. देश की सबसे पुरानी पार्टी के दिल्ली के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया.

भाजपा नेता ने कहा कि यह गिनती यहां रुकेगी नहीं बल्कि अभी और लोग इस्तीफा देंगे. इसका संकेत उसी दिन मिल गया था, जिस दिन राजकुमार चौहान ने पत्र लिखा था. आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके राजकुमार आनंद, कांग्रेस के राजकुमार चौहान और अरविंदर सिंह लवली तीनों की भाषा देखिए. अरविंद केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार एक मूल विषय है. वहीं, कोई भी व्यक्ति जो अपने देश और समाज के साथ प्यार करता है, कन्हैया कुमार को टिकट देना स्वीकार कर ही नहीं सकता.

भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई विचार कभी था ही नहीं. वहीं चरित्र, जिस तरह से उनका अभियान चला है, उन्होंने उसे गिरवी रख दिया है. जिस दिन यह गठबंधन हुआ था, उसी दिन सबको मालूम हो गया था कि यह एक बेमेल गठबंधन है और अपनी-अपनी कुर्सी बचाने का गठबंधन है. कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जो पूरी दिल्ली में अपनी पार्टी को सींचने का काम कर रहा है, वही इस्तीफा देकर बाहर आ जाए तो कितनी बड़ी बात है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक नई सियासत शुरू की है कि चोरी भी करेंगे, भ्रष्टाचार भी करेंगे, न्यायिक हिरासत में भी जाएंगे, उसके बावजूद बेशर्मी से कहेंगे कि हम चुनाव लड़ेंगे, हमें वोट दो. जिस परिवारवाद को लेकर कल तक कोस रहे थे, अब उसी परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम यह पार्टी कर रही है.

जीसीबी/एबीएम