भगवान राम के बाद हनुमान पर ‘संग्राम’, ओपी राजभर ने बताई पवन पुत्र की ‘जाति’

बलिया, 28 दिसंबर . ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ (सुभासपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को बलिया में राजा सुहेलदेव भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान को राजभर जाति का बताया.

बलिया में आयोजित कार्यक्रम के मंच से ओम प्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान जी को राजभर जाति का बताते हुए कहा, ” अहिरावण राम लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया था, तब किसी में हिम्मत नहीं थी उनको निकाल कर लाने की. अगर हिम्मत थी, तो राजभर जाति के हनुमान जी की थी.”

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनाने पर ठेकेदारों पर नाराजगी जाहिर की. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भ्रष्ट ठेकेदारों पर कार्रवाई की बात कही. सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार का अमर्यादित बयान सामने आने को लेकर उन्होंने कहा, जो ठेकेदार सड़क बना रहे हैं, उनकी शिकायत आ रही है. वो गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, जो ठेकेदार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मंत्री जी को कमीशन देते हैं, उन ठेकेदारों की दवा जरूरी है.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर ने कहा, अगर गठबंधन से सीट मिलेगी तो लड़ेंगे नहीं मिलेगी तो अकेले भी लड़ेंगे हमारा गठबंधन यूपी में है देश में नहीं.

संभल में खुदाई प्रकरण को लेकर राजभर ने कहा, यह समाजवादी पार्टी की देन है. संभल की खुदाई करके कई लोगों को जेल में डलवाएंगे.

ओमप्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जनपद बलिया के ग्राम सभा वसुदेवा, चितबड़ागांव, विधानसभा फेफना में आयोजित सुबह स्मरणीय राष्ट्रवीर चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति स्थापना हेतु भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने और विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसके साथ ही महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम और राष्ट्रहित में उनके योगदान को याद किया और समाज को एकजुट होकर उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया. महाराजा सुहेलदेव का योगदान हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.”

एससीएच/