पटना, 2 जनवरी . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के खुले ऑफर दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गयी है. हालांकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद अध्यक्ष के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हुए कहा कि आप लोग पूछते रहते हैं, वह इस कारण बोल दिए होंगे. इधर, जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का भी कहना है कि हम लोग एनडीए में हैं.
दरअसल, राजद के अध्यक्ष ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हम माफ कर देंगे. उनके साथ मिलकर एक बार फिर से काम करेंगे. लालू यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा का बाजार गर्म है.
इस बीच, जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “आप लोग पूछते रहते हैं, इस कारण आप लोगो को ठंडा (शांत) करने के लिए बोल दिए होंगे.”
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं.
इधर, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से जब लालू यादव के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “लालू यादव क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, यह लालू यादव से पूछिए. हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती के साथ हैं.”
तेजस्वी यादव के इस साल सरकार बनाने के बयान पर भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इसपर प्रतिक्रिया देते रहें. बोलने की आजादी है और जब आजादी है तो कुछ भी बोलते रहें.
–
एमएनपी/एएस