‘आप जैसा कोई’ के बाद आर. माधवन बोले, ‘अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं’

Mumbai , 14 जुलाई . अभिनेता आर. माधवन की हाल ही में रोमांटिक फिल्म ‘आप जैसा कोई’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने संस्‍कृत के टीचर श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभाया. माधवन ने बताया कि कैसे समय के साथ अब रोमांटिक फिल्मों में काम करने के अवसर कम होते जा रहे हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए माधवन ने बताया कि उन्हें इसमें क्या खास लगा. उन्होंने कहा, ”मैंने इस फिल्म को इसलिए नहीं चुना कि मैं रोमांटिक फिल्मों में वापसी कर लूं, बल्कि इसलिए चुना क्योंकि इसकी कहानी दिलचस्प थी, मेरी उम्र के हिसाब से थी और आज के समय से जुड़ी थी. लव स्टोरी में अभिनय करने के बहुत कम मौके बचे हैं और ऐसे मौके और भी कम होते हैं जो सच्चे और असली लगें.”

फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, ”फातिमा बेहद टैलेंटेड कलाकार हैं. वो बहुत ही प्यारी हैं, और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उन्हें जानने के लिए शूटिंग का समय सच में बहुत कम था.”

इससे पहले फातिमा सना शेख ने भी फिल्म में माधवन के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया था. उन्होंने कहा था, “मैं आर. माधवन की बहुत बड़ी फैन रही हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर बेहद खुशी हो रही है. वह बहुत ही समझदार और होशियार हैं. मैंने सेट पर हर दिन उनसे कुछ नया सीखा है.”

‘आप जैसा कोई’ फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के अलावा, आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी अहम रोल में हैं.

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया से आए हैं. कहानी की शुरुआत होती है, जमशेदपुर के एक संस्कृत शिक्षक श्रीरेणु त्रिपाठी से, जो 42 की उम्र में भी अविवाहित हैं और खुद को समझदार और शांत स्वभाव का मानते हैं, लेकिन भीतर ही भीतर अकेलेपन से जूझ रहे हैं. इस अकेलेपन से बाहर निकलने के लिए वह एक ऑनलाइन चैटिंग ऐप का सहारा लेते हैं, जहां उनकी मुलाकात कोलकाता की एक आत्मनिर्भर और खुले विचारों वाली फ्रेंच टीचर मधु बोस से होती है. मधु का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है.

मधु का जीवन श्रीरेणु से बिल्कुल अलग है, वह रिश्तों में कई बार टूटी है, लेकिन हर बार और मजबूत बनकर उभरी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अलग सामाजिक सोच और जीवनशैली के बावजूद दो इंसान एक-दूसरे के करीब आते हैं. दोनों की पसंद-नापसंद अलग होते हुए भी भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, उनके बीच की वैचारिक दूरियां उभरने लगती हैं. यही टकराव फिल्म को गहराई देता है.

विवेक सोनी द्वारा निर्देशित ‘आप जैसा कोई’ का प्रीमियर 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हुआ.

पीके/एबीएम