बिहार : पुजारी की हत्या कर बदमाश प्राचीन मंदिर से उठा ले गए अष्टधातु की मूर्तियां

सीतामढ़ी, 27 जुलाई . बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने के दौरान बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात जाफरपुर गांव में राम-जानकी मंदिर के पुजारी सुगंध झा (70) खाना खाने के बाद सो गए थे. सुबह उनका शव मिला.

इस घटना का पता तब चला जब लोग शनिवार को मंदिर में पूजा करने पहुंचे. यह मंदिर गांव से कुछ ही दूरी पर है.

रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी झा की हत्या कर दी और वहां स्थित तीन मूर्तियों को उठा कर ले गए.

बेलसंड के थाना प्रभारी नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मृतक पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना अंतर्गत साकिर भंडार गांव के रहने वाले थे. इस प्राचीन मंदिर में वे करीब डेढ़ से दो साल से बतौर पुजारी थे.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, चोर भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति उठाकर ले गए हैं, जो अष्टधातु से निर्मित हैं.

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. फिलहाल छानबीन चल रही है.

एमएनपी/