भाजपा ज्वाइन करने के बाद पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने कहा, केजरीवाल ने पंजाबियों के लिए कुछ नहीं किया

नई दिल्ली, 21 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा. ‘आप’ के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा, स‍िखों की भाजपा में आस्था बढ़ी है.

भाजपा ज्वाइन करने के बाद आप के पूर्व नेता सुखबीर सिंह दलाल ने से बात करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी में सिखों की आस्था बढ़ी है. उन्होंने 1984 के दंगा पीड़‍ित परिवारों को नौकरी दी और लोगों में विश्वास पैदा किया कि आने वाले समय में और काम करेंगे. लोग सोच रहे हैं कि अगर दिल्ली में भाजपा आ जाती है, तो डबल इंजन की सरकार होगी और हमारे लिए बहुत अच्छा होगा.”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने पंजाबियों के ल‍िए कुछ नहीं किया. वो स्कूल के अंदर पंजाबियों के बच्चों को दाखिल नहीं होने देते. वहीं, दूसरी तरफ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिखो के लिए बहुत कुछ दिया, इससे प्रभावित होकर लोगों ने कहा भाजपा ज्वाइन करिए और उसे ही अपना बनाइए, वह अपनी पार्टी लगती है.”

उन्होंने कहा, “कोई भी पार्टी अपने विचारों से बनती है. एक विचार होता है कि आप समाज की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, दूसरा विचार होता है कि मुझे कुछ हर हाल में चाहिए. जनता सब जानती है, आने वाले चुनाव में सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा, चुनाव लड़ने के लिए भाजपा जिसको भी टिकट देगी, हम उनके साथ हैं.

उल्लेखनीय है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापठक तेज है. इसी सिलसिले में पूर्व विधायक सुखवीर सिंह दलाल एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के छह बार से सदस्य सरदार बलबीर सिंह केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, आशीष सूद और अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.

– /

एससीएच/