नई दिल्ली, 9 अप्रैल . 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है. राणा के भारत प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने के बाद, उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को शिवसेना नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि पूछताछ के बाद राणा का बीच सड़क पर एनकाउंटर कर देना चाहिए.
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, “पीएम मोदी की वजह आज हम एक आतंकवादी को भारत में प्रत्यर्पण करा पा रहे हैं. जिस शैतान को भारत में लाया जा रहा है, उसे कसाब की तरह बिरयानी नहीं देना चाहिए, चाहे संविधान में बदलाव ही क्यों न करना पड़े. इस शैतान का एनकाउंटर करना चाहिए. जनता के सामने इसे एक गोली नहीं, बल्कि सौ गोली मारना चाहिए, ताकि दुनिया में संदेश जाए कि हमारे देश पर अगर कोई गलत नजर से देखेगा, तो उसका क्या हाल होगा.”
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वाघमारे ने कहा, “कांग्रेस के पास रीढ़ की हड्डी और स्पाइन नहीं है. लेकिन वर्तमान में पीएम मोदी और एनडीए की सरकार है. सरकार देश के दुश्मन को भारत ला रही है, हमें उससे सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए और हर साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए. इसके बाद इस शैतान का बीच सड़क पर एनकाउंटर करना चाहिए. इसके लिए अगर संविधान में संशोधन की जरूरत पड़े, तो सरकार को उससे पीछे नहीं हटना चाहिए. राणा ने मुंबई और देश के हजारों नागरिकों को पीड़ा और दर्द पहुंचाया है. इसलिए इसे शैतान को कड़ी से कड़ी से सजा मिलनी चाहिए, जो एक मिसाल बने.”
उन्होंने आगे कहा, “कसाब के केस में भी पाकिस्तान के पूरे कपड़े उतर गए थे. पूरी दुनिया को पता चल गया था कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है. वह आतंकवादियों को पैसा और हथियार देने का काम करता है. राणा से पूछताछ में भी यही साबित होगा. मामले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने पर उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी साबित होने पर पाकिस्तान को छोड़ना नहीं चाहिए. उसे भी सबक सिखाया जाना चाहिए.”
–
एससीएच/