‘हार की हैट्रिक’ के बाद राहुल गांधी ‘हार के हिस्ट्री शीटर बन जाएंगे’: मुख्तार अब्बास नकवी

New Delhi, 23 अगस्त . भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा पर जोरदार निशाना साधा. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही ‘हार की हैट्रिक’ बना चुके हैं और आगे ‘हार के हिस्ट्रीशीटर’ बन सकते हैं.

से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी वोटर अधिकार यात्रा को वोट चोरी की अफवाहें फैलाकर अराजकता पैदा करने की कोशिश बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी बाउंड्री के बाहर से बाउंसर की बकैती करते रहे, तो उनका बंटाधार तय है.

नकवी ने यह भी कहा कि झूठ के सहारे झुनझुने बनाने से कोई लाभ नहीं होगा और राहुल गांधी नहीं माने तो वे हार के हिस्ट्रीशीटर बन जाएंगे. वह हार की हैट्रिक तो पहले ही लगा चुके हैं.

सपा से निष्कासित पूजा पाल ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. इस पर नकवी ने कहा कि योगी Government ने अपराधियों और माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है. पूजा पाल ने जो हत्या की आशंका जताई है, तो इससे साफ है कि उन्हें भी मालूम है कि कौन माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देता है.

राजद नेता तेजस्वी यादव पर Maharashtra के गढ़चिरौली में दर्ज First Information Report पर उन्होंने कहा कि विपक्ष, विशेष रूप से तेजस्वी यादव, 2014 से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं और विपक्ष के हमलों से और मजबूत होकर उभरते हैं.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के उस पत्र पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने एशिया कप में आयोजित होने वाले भारत-Pakistan के मैच पर आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश के लोगों में Pakistan के प्रति नकारात्मक भावनाएं हैं, और इसे खेल भावना से दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने Pakistan को आतंकवाद की फैक्ट्री करार देते हुए कहा कि ‘मेड इन इस्लामाबाद आतंकवादी न केवल इस्लामाबाद के वजूद के लिए खतरा हैं, बल्कि इस्लाम के मूल्यों के भी दुश्मन हैं.’

इंडिया ब्लॉक के उपPresident पद उम्मीदवार, Supreme court के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी पर तंज कसते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष ने गुदड़ी का लाल और चुनरी में दाग वाला उम्मीदवार चुना है, जो कथित तौर पर दागी है. नकवी ने एनडीए के उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा कि वे सामाजिक और Political क्षेत्रों में जांचे-परखे गए हैं.

डीकेएम/केआर