जीएसटी सुधार के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की घटाई कीमतें

New Delhi, 13 सितंबर . India की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने Government के पर्सनल केयर और फूड आइटम्स पर GST रेट कम करने के बाद कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और रिवाइज्ड पैक जल्द ही देश भर की दुकानों में उपलब्ध होंगे.

पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में 180 एमएल वाले डव शैम्पू की कीमत 145 रुपए कर दी गई है, जो कि GST रेट कट से पहले 165 रुपए पड़ती थी. इसी तरह, 100 ग्राम लक्स साबुन, जिसकी कीमत 35 रुपए पड़ती है अब घटकर 30 रुपए रह गई है.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 125 ग्राम वाले लाइफबॉय साबुन की कीमत भी 33 रुपए से घटा कर 28 रुपए कर दी गई है.

खाद्य एवं पेय पदार्थों की कैटेगरी में 500 ग्राम वाले किसान जैम की कीमत 160 रुपए से कम कर 140 रुपए कर दी गई है और 1 किलोग्राम वाले हॉर्लिक्स की कीमत अब 390 रुपए से घटकर 350 रुपए हो गई है. 100 ग्राम वाले ब्रू कॉफी का भी दाम 180 रुपए के बजाय 160 रुपए हो गया है.

GST काउंसिल ने इन प्रोडक्ट्स पर रेट को 18 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत कर दिया है, जिसके बाद कंपनी की ओर से लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती की गई है.

Government ने कंपनियों के लिए नए मूल्यों के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करना भी अनिवार्य कर दिया है.

एचयूएल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए GST सुधारों के अनुरूप कीमतों को एडजस्ट कर उपभोक्ताओं को मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए, हाल के GST सुधारों के अनुरूप कीमतों को एडजस्ट कर उपभोक्ताओं को मूल्य प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”

इस कदम से त्योहारी सीजन से ठीक पहले घरों को राहत मिलने और देश भर में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

एसकेटी/