कुरुक्षेत्र, 5 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का नाम है. लिस्ट में भाजपा ने अपने कुछ पुरानों नामों पर मुहर लगाई तो कुछ के पत्ते काट दिए हैं. इस लिस्ट में शाहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने सुभाष कलसाना पर विश्वास जताया है. कलसाना गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ बाबा मारकंडेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम था.
मीडिया से बातचीत के दौरान, सुभाष कलसाना ने कहा, मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को टिकट देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम पूरी मजबूती के साथ जाएंगे. शाहाबाद में जो समस्या है, उसे दूर करते हुए यहां पर कमल खिलाने का काम करेंगे. इस विधानसभा में नशा एक बड़ी समस्या है. इस समस्या को दूर करने का काम भाजपा के सभी कार्यकर्ता करेंगे.
स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में स्टाफ की कमी है. उसे दूर करने का काम किया जाएगा. यहां जो कारनामे चल रहे हैं, उन्हें खत्म करने का काम किया जाएगा. साल 2016 से मैं इस विधानसभा में काम कर रहा हूं, मुझे पता है कि यहां पर कौन-कौन सी समस्याओं से लोगों को परेशानी होती है.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें 67 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में एक ही चरण में चुनाव होंगे. पांच अक्टूबर को यहां मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी. हरियाणा विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है.
पिछले साल चुनाव अक्टूबर 2019 में हुए थे. हालांकि, किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. भाजपा ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था. इसके बाद प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी थी.
–
डीकेएम/जीकेटी