Friday , 31 March 2023

शादीशुदा होने के बाद किया दूसरा विवाह, पहली पत्नी की बात भी छिपाई

करावल नगर इलाके में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. कुछ महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. आरोपी युवती मृतक की दूसरी पत्नी है. दोनों की उम्र में भी लगभग पंद्रह साल का फासला था. इस वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है. उसकी पहचान मोना (24) के तौर पर हुई.

पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के करीब पांच बजे पीसीआर कॉल के जरिए इस मामले की सूचना मिली. कॉलर ने बताया उसका पति उठ नहीं रहा है, शायद उसकी मौत हो गई है. यह पता चलते ही करावल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. यहां गली नंबर 3/2 वेसट कमल विहार, करावल नगर में एक शख्स खून से लथपथ पड़ा मिला.

उसकी पहचान मुन्ना (38) के तौर पर हुई. इसके गले और सिर पर चोट के निशान पाए गए. मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाकर जांच करायी गई. अचेत हालत में इस शख्स को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर करावल नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Check Also

फॉर्च्यूनर न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने सास, ससुर और पति को किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर| ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए ससुराल वाले ने बहू की गला …