चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन आगे, चार जून को भाजपा की विदाई तय : खड़गे

लखनऊ, 15 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि चार चरणों के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. चार जून को भाजपा की विदाई हो जायेगी.

खड़गे ने लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन काफी आगे है. जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है.

खड़गे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरह गरीबों और युवाओं के लिए लोग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई आरक्षण और संविधान बचाने की लड़ाई है.

उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनको भरने के लिए राजी नहीं. हमारी सरकार बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रही है. हम लोग अमीर और गरीब के अंतर को मिटाने के लिए लड़ रहे हैं. ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है. हमारी आगे की पीढ़ी को बचाने की लड़ाई है. आरक्षण लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं, लेकिन देश के संविधान को बचाने के लिए हम सबको लड़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि तानाशाही में लोगों के वोट का अधिकार भी सुरक्षित नहीं रहेगा. भाजपा लोगों को डराकर नामांकन दाखिल नहीं करने दे रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सत्ता में आने पर जातीय जनगणना करवाएंगे. इससे लोगों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का अंदाजा लग सके. ये हम देश को कमजोर करने के लिए नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे घोषणा पत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं.

विकेटी/