लातेहार, 2 नवंबर . झारखंड के लातेहार जिले के मनिका हाई स्कूल के मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी और आलमगीर आलम को “बाबर” की संज्ञा देते हुए उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि झारखंड में सरकार की मंशा क्या है. उन्होंने मुगल सम्राट बाबर का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबर ने देश में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई, लेकिन अब भाजपा की सरकार आ गई है, जिसने राम मंदिर का निर्माण किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मुख्यमंत्री इन घुसपैठियों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि राज्य में “भाजपा की सरकार बनी, तो हम घुसपैठियों को दौड़ा-दौड़ाकर भगाएंगे”.
भ्रष्टाचार और बालू लूट के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू की लूट मची हुई है. मंत्रियों के पास से ईडी ने करोड़ों रुपये बरामद किए हैं, जो बालू लूट का पैसा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेरोजगारी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. भाजपा की सरकार बनने पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है.
झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने भी सभा में भाग लेते हुए कहा कि झारखंड एक बार फिर नक्सलवाद की राह पर बढ़ रहा है. नक्सली हथियारों के साथ पकड़े जा रहे हैं और जातिवाद की राजनीति हो रही है. इससे निजात सिर्फ भाजपा की सरकार ही दे सकती है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राजीव गांधी “नफरत की दुकान” चला रहे हैं और विधायक इरफान अंसारी ने भाभी समान सीता सोरेन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है.
–
पीएसके/एकेजे