महाकुंभ : पीएम मोदी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु गदगद, बोले- वो कर रहे धर्म का प्रचार

महाकुंभ नगर, 5 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ आए थे. महाकुंभ में देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु पीएम मोदी को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए. श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वो दो-तीन घंटे से पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे. हमने उनको दूर से स्नान करते देखा.

महाराष्ट्र के जालना से आने वाले सुनील गायकवाड़ ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी को देखकर हम लोग काफी उत्साहित हुए. वो सनातन धर्म और संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के आने की सूचना के बाद हम उनका दो-तीन घंटे से इंतजार कर रहे थे. वो देश और दुनिया के नंबर एक नेता हैं. वो हिंदू एकता के साथ धर्म का प्रचार भी कर रहे हैं.”

एक युवा श्रद्धालु ऋषभ पाठक ने कहा, “पीएम मोदी हमारे देश की शान हैं. मुख्यमंत्री योगी की तरफ से महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, जिसका उन्होंने लाभ उठाया. पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों के साथ संगम स्नान किया.”

आगरा से आने वाली महिला श्रद्धालु रेखा ने बताया, “सीएम योगी और पीएम मोदी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. महाकुंभ में स्नान करने को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. पीएम मोदी हिंदुओं में एकता बना कर रखते हैं.”

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु घनश्याम ने बताया कि “महाकुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है. सीएम योगी जो काम कर रहे हैं, वो पीएम मोदी को दिख रहा है. पीएम मोदी के आने की वजह से आज लोग बहुत उत्साहित थे.”

गुजरात के पोरबंदर से आने वाली एक महिला श्रद्धालु स्वाति ने महाकुंभ व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, “ऐसी अफवाह सुनी थी कि महाकुंभ में बहुत ज्यादा भीड़ होगी, अच्छी व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. सब कुछ ठीक है, पुलिस भी मदद कर रही है. पीएम मोदी के आने से किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो, इसके लिए वो हेलीकॉप्टर से आए.”

सोनीपत से आने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु ने बताया कि प्रयागराज में ये उनका चौथा कुंभ है. वहीं, हरिद्वार में भी उन्होंने चार कुंभ किए हैं. महाकुंभ की अच्छी व्यवस्था के लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने रुद्राक्ष हाथ में ले मंत्रोच्चारण भी किया. पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया.

स्नान के दौरान प्रधानमंत्री भगवा वस्त्र पहने हुए दिखाई दिए. गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. तकरीबन 5 मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य की पूजा की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे. संगम तक वे बोट में बैठकर पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

एससीएच/