नई दिल्ली, 20 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई. साथ ही उत्तर प्रदेश में भी नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इन चुनावों में अलग-अलग दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य की सभी नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के जीतने की उम्मीद जताई है. उन्होंने से कहा, “भारतीय जनता पार्टी सभी नौ सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत रही है. समाजवादी पार्टी ने सभी नौ सीटों पर जिस तरह से गुंडई की थी, उससे जनता बड़ी परेशान थी. इन लोगों ने करहल में तो हद कर दी, जहां एक युवती की हत्या हो गई. हम इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा का गठबंधन जीत रहा है. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है. महायुति ने जिस दिन से मिलजुल कर चुनाव लड़ा है, उस दिन से राज्य के चतुर्मुखी विकास के लिए जनता ने हमारे पक्ष में निर्णय लिया है.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी देश का चुनाव जीती थी. हरियाणा का चुनाव जीती. अब महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव भी हम लोग जीतने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में दोनों जगह हमारी सरकार बनने जा रही है.”
उन्होंने दावा किया कि झारखंड में वर्तमान सरकार के खिलाफ जबरदस्त वोटिंग हुई है. लोगों ने भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के लिए वोट किया है. साथ ही महाराष्ट्र में लोगों ने महायुति की सरकार को फिर से लाने के लिए वोट किया है. इस चुनाव के बाद अब कांग्रेस पार्टी की जुबान बंद हो जाएगी. वह बहुत भ्रम पैदा करते थे. लोकसभा के चुनाव में उन्होंने खूब भ्रम फैलाया था.
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब बहुत सारे एग्जिट पोल आने लगे हैं. किस पर विश्वास किया जाए इस पर शंका होती है. एग्जिट पोल और असली आंकड़ों में कई बार बहुत फर्क होता है. हमने हरियाणा में देखा क्या हुआ. उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान को देखा. इन जगहों पर नतीजा एग्जिट पोल के विपरीत था. इस पर कितना विश्वास किया जाए यह सोचने वाली बात है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की 160-170 सीटें आएंगी.”
भाजपा के मौजूदा विधायक प्रसाद लाड ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा इससे ज्यादा हमारा फोकस राज्य में सरकार बनाने पर किया. जो भी मुख्यमंत्री होगा वह इस राज्य के लिए और इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा.”
उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इस चुनाव में महायुति की ही जीत होगी.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, “एग्जिट पोल में कुछ ‘महा विकास अघाड़ी’ के पक्ष में कुछ महायुति के पक्ष में आ रहे हैं. एग्जिट पोल पर हम कोई प्रश्न चिह्न नहीं खड़ा करना चाहते. लेकिन हमने हरियाणा में एग्जिट पोल को गलत होते देखा है. उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में हर जगह कांग्रेस को बहुमत दिखाया जा रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई. ऐसे ही लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का प्रचंड आंकड़ा दिखाया जा रहा था, वह भी नहीं मिला. एग्जिट पोल पर भरोसा करना है या नहीं यह हम जनता पर छोड़ते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.”
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “बदलाव की सुनामी है और झारखंड की जनता बदलाव के मूड में है. हेमंत सोरेन की सरकार ने लगातार पांच साल तक धोखा दिया, चाहे आप युवाओं को देखें या महिलाओं को या फिर किसानों को, हर वर्ग को धोखा दिया गया. अब राज्य की जनता देख रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर बदल दी. उन्होंने झारखंड से बड़ी-बड़ी योजनाएं देश को समर्पित की और हमारे आदिवासी भाई-बहनों के लिए प्रधानमंत्री के दिल में विशेष स्थान है, इसलिए इस बार जनता मूड में है.”
उन्होंने दावा किया कि दो-तिहाई बहुमत के साथ झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. चाहे वो परिवर्तन रैली हो, या मीटिंग, या जब भाजपा के उम्मीदवार जा रहे थे, लोग उत्साहित थे और उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे.
कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा, “दूसरे चरण में ज्यादा वोटिंग प्रतिशत रहा है. जनजातीय इलाकों में बहुत ज्यादा वोट पड़े हैं. इसके साथ ही शहरी इलाकों में ज्यादा वोटिंग नहीं हुई है. यह इस बात को दर्शाता है कि जो बेस वोट है आदिवासी, मुस्लिम, क्रिश्चियन, दलित और जो राहुल गांधी ने ओबीसी की बात की थी, यह सब मिला कर हमें इसमें निश्चित तौर पर बढ़त मिलने जा रही है.”
–
पीएसएम/एकेजे