मुंबई, 5 दिसंबर . ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं ‘शेरखान’ फेम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल के कॉरिडोर से तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कॉरिडोर में टहलती दिख रही हैं.
ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-3 का इलाज करा रहीं हिना खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इनमें वह हॉस्पिटल के कॉरिडोर में टहल रही हैं. उनके शरीर में कई जगह नली लगी हुई है और वह हाथ में पाउच पकड़े हैं.
कीमोथेरेपी के बाद की तस्वीरें शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “हीलिंग के इन गलियारों से होते हुए रोशनी की ओर चल रही हूं, एक-एक कदम. आभार, आभार और केवल आभार.“ इसके साथ ही अभिनेत्री ने फैंस से ‘दुआ’ की भी अपील की.
शेयर की गई तस्वीरों में ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान अस्पताल के कपड़ों में कैमरे की ओर पीठ किए हैं. अभिनेत्री के सिर पर बीनी कैप भी है.
हिना के पोस्ट को शेयर करते ही उनके प्रशंसकों ने दुआ और पॉजिटिव कमेंट्स से कमेंट सेक्शन को भर दिया. हिना खान की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, “मेरे दिल की गहराइयों से हमेशा और हमेशा के लिए तुम्हारे लिए ढेरों दुआएं.”
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, “जल्दी-जल्दी ठीक हो जाओ.” आरती सिंह ने कहा, “शेरनी… तुम्हारे लिए ढेरों दुआएं, भगवान तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.”
दलजीत कौर ने लिखा, “एक बार में एक कदम डार्लिंग.” सुरभि ज्योति ने हिना को “शेरनी” कहा.
हिना खान ने साल की शुरुआत में ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर से पीड़ित होने कि जानकारी प्रशंसकों को दी थी. पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर हिना खान ने लिखा, “मुझे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं मजबूत होकर इससे उबरने के लिए तैयार हूं. आप सभी अपनी प्यार और शुभकामनाएं भेजें.“
–
एमटी/एकेजे