रांची, 1 अगस्त . बिहार के बाद अब Jharkhand में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की तैयारी है. इसे लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इसके खिलाफ 4 अगस्त को विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने का फैसला किया है. इसे लेकर भाजपा और जदयू के नेताओं ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया है. इसका विरोध बेमतलब है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि यह प्रक्रिया संविधान की भावना के खिलाफ है और इससे गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाता प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा, “Jharkhand की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस जनविरोधी प्रक्रिया का विरोध किया जाएगा.”
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने Friday को मीडिया से बात करते हुए इस प्रक्रिया को मुस्लिम, दलित और आदिवासी समाज को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के जरिए भाजपा अपनी हार को रोकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर Governor को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार की तर्ज पर Jharkhand में भी विपक्ष की राय के बिना यह प्रक्रिया थोपी जा रही है. GST की तरह केंद्र फिर एक बार बिना तैयारी के यह कदम उठा रहा है, जिसका नुकसान जनता को उठाना पड़ेगा.”
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना चाहिए, ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके. उन्होंने कहा कि एसआईआर के पीछे भाजपा को फायदा पहुंचाने की मंशा है.
दूसरी तरफ, जदयू विधायक सरयू राय ने एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और इसी प्रक्रिया के तहत एसआईआर लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फर्जी वोटरों को रोकना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
भाजपा विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टियां चुनाव से पहले ही अपनी हार से डरी हुई हैं और एसआईआर का विरोध कर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी को लेकर Wednesday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
–
एसएनसी/डीकेपी